भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शहडोल में जातीय जनगणना का वादा कर ओबीसी, आदिवासी और दलित वोटर्स को अपने पाले में करने की कोशिश की। उन्होंने अपने 28 मिनट के भाषण में घोटाले गिनाकर साफ कर दिया कि कांग्रेस मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाएगी। इसके साथ ही शहडोल की धरती से ये भी बताया है कि सरकार आने पर पहला काम वो जातीय जनगणना करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के सवाल कांग्रेस का कंट्रोल किसके पास है इसका जवाब भी राहुल गांधी ने सवाल से ही दिया।अपने भाषण में आदिवासियों को लेकर अपने लगाव को भी बताया और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहां कि उन्होंने आदिवासी को वनवासी बना दिया.. आदिवासी Vs वनवासी….नया मोर्चा.. नई जंग!.