Shahpura gave a befitting reply to Nath's dynasty politics

Chhindwara Assembly Election 2023 : नाथ के वंशवाद को शाहपुरा ने दिया करारा जवाब, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कमलनाथ पर साधा निशाना

Chhindwara Assembly Election 2023 : मंत्री प्रह्लाद पटैल ने छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा गांव के मतदाताओं द्वारा मतदान का बहिष्कार

Edited By :   Modified Date:  November 17, 2023 / 10:11 PM IST, Published Date : November 17, 2023/10:11 pm IST

विजेंद्र पांडेय की रिपोर्ट…

जबलपुर : Chhindwara Assembly Election 2023 : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटैल ने छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा गांव के मतदाताओं द्वारा मतदान का बहिष्कार करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये संकेत है पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ की मध्यप्रदेश से उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। शाहपुरा गांव के लोगों ने बग़ावत का आगाज़ कर दिया है। इस बूथ से भाजपा को कभी वोट नहीं मिले, इसका अर्थ है कि कांग्रेस को जनता ने सिरे से नकार दिया है। उल्लेखनीय है कि इस बूथ पर सिर्फ एक वोट डाला गया है।

यह भी पढ़ें : CG Post Poll News: छग के मंत्रियों के इलाकों में कैसा रहा मतदान का हाल.. वोटर्स ने दिखाया कितना उत्साह? देखें प्रतिशत में

कांग्रेस हार रही सातों सीटें

Chhindwara Assembly Election 2023 :  उन्होंने कहा कि मैंने पूरे चुनाव में यही कहा है कि छिंदवाड़ा जिले की सभी सातों सीटें कांग्रेस बुरी तरह से हार रही है और जनता ने भाजपा को चुनने का मन बना लिया है। मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा उन्होंने जब ये कहा था तब उन्हें नहीं पता था कि शाहपुरा गांव के लोगों के दिल में क्या है। केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि जनता जान चुकी है कि कमलनाथ जनहित के लिये नहीं बल्कि अपने परिवार को बढ़ाने के लिए चुनाव मैदान में हैं। प्रह्लाद पटेल के अनुसार 3 दिसम्बर को कांग्रेस और कमलनाथ की विदाई पर मोहर लग जायेगी।

यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस ने हार की वजह से गुंडिजम करने का प्रयास किया..दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर एसपी को धमकी दी, वीडी शर्मा ने लगाया आरोप

केंद्रीय मंत्री ने किया मातृशक्ति को नमन

Chhindwara Assembly Election 2023 :  केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि नव मतदाताओं के उत्साह व मातृशक्ति ने जिस संवेदनशीलता के साथ के मध्यप्रदेश में मतदान किया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की ऐतिहासिक जीत के साथ सरकार बनने जा रही है। उन्होंने युवाओं के उत्साह की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मातृशक्ति का वंदन अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp