#SarkarnOnIBC24: चुनावी रण में बेकाबू हो रही जुबान! हर किसी को सत्ता तक पहुंचने की दरकार...देखिए 'सरकार' |

#SarkarnOnIBC24: चुनावी रण में बेकाबू हो रही जुबान! हर किसी को सत्ता तक पहुंचने की दरकार…देखिए ‘सरकार’

SarkarnOnIBC24: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बीजेपी को आदिवासियों का हितैषी और शुभचिंतक बताते हुए कहा कि बीजेपी ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति के पद तक पहुंचाया है...आदिवासियों का मान और सम्मान लौटाया है.

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2023 / 12:03 AM IST
,
Published Date: November 15, 2023 12:03 am IST

#SarkarnOnIBC24: भोपाल। एमपी में बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाने के लिए पीएम मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है…आज पीएम मोदी ने आज बैतूल, शाजापुर, झाबुआ में जनसभा को संबोधित किया…और कांग्रेस पर जमकर बरसे…पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पंजा केवल झूठ बोलना और लूटना जानता है … उसे ना तो विकास से कोई लेना देना है और ना ही गरीबों और आदिवासियों की जरूरतों से कोई मतलब है…प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बीजेपी को आदिवासियों का हितैषी और शुभचिंतक बताते हुए कहा कि बीजेपी ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति के पद तक पहुंचाया है…आदिवासियों का मान और सम्मान लौटाया है…यही नहीं पीएम ने लोगों को गारंटी दी और कहा कि मोदी हर वादे को पूरा करने की गारंटी है..

read more ; गुजराती छोकरी के Sexy Video ने किया बवाल, फैंस को खुद की आंखों पर नहीं हो रहा यकीन

वहीं एमपी में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए तमाम बड़े नेता चुनावी मैदान में कूद चुके हैं…और इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एमपी के विदिशा, टीकमगढ़ के खरगापुर में जनसभा को संबोधित किया…और शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया और कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा.. उन्होने कहा कि हम नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान चलाते हैं…राहुल ने कांग्रेस की घोषणाओं को दोहराते हुए वादा किया कि चुनाव के बाद MP में किसानों का कर्ज माफ करेंगे..बीजेपी ने किसानों और गरीबों का कर्जा माफ नहीं किया बल्कि अडानी और अंबानी का कर्ज आसानी से माफ कर दिया..यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि..एमपी में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है ..145 से 150 सीट आने वाली है…हम आपकी सरकार चलाना चाहते थे.. लेकिन PM मोदी, अमित शाह ने साल 2020 में हमारी सरकार गिरा दी…और सरकार की चोरी की…

read more ; CG Assembly Election 2023 : भावनाओं का ‘दांव’..दिलचस्प हुआ ‘चुनाव’… इमोशनल अंदाज में नसीहत या अपील

आखिर किसने क्या कहा यह जानने के लिए आप देखिए यह पूरा महाबुलेटिन

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

 
Flowers