BJP MLA Hardik Patel will handle Sanwer Assembly

sanwer assembly election 2023: BJP विधायक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सांवेर विधानसभा में एक हफ्ते टटोलेंगे मतदाताओं की नब्ज

BJP MLA Hardik Patel got the responsibility of Sanwer Assembly विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां तेज हो गई हैं।

Edited By :  
Modified Date: August 20, 2023 / 09:59 AM IST
,
Published Date: August 20, 2023 9:17 am IST

BJP MLA Hardik Patel will handle Sanwer Assembly: इंदौर। विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां तेज हो गई हैं। गुजरात से इंदौर आने वाले 9 विधायकों में से 1 विधायक हार्दिक पटेल इंदौर पहुंचे। बांकी विधायक आज रविवार शाम या फिर रात तक इंदौर पहुंचेंगे। बीजेपी आला कमान ने हार्दिक पटेल को पहले 5 विधानसभा की जिम्मेदारी दी थी लेकिन अब बदल कर सांवेर विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है।

Read more: MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में फुंकेगा चुनावी बिगुल, सीएम केजरीवाल और सीएम मान का एमपी दौरा आज 

इधर प्रदेश में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का सांसद शंकर लालवानी को इंदौर का संयोजक और जयपाल चावड़ा को सह संयोजक बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शंकर लालवानी ने बताया की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सोमवार को ग्वालियर में बैठक होनी है। यहीं से आगे की रूपरेखा तय होगी।

Read more: Today’s Horoscope 20 August: इन राशि वालों की जल्द चमकने वाली है किस्मत, तरक्की में लगेंगे चार चांद, हर कार्य में मिलेगी सफलता 

BJP MLA Hardik Patel will handle Sanwer Assembly: भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिताऊ और टिकाऊ के फॉर्मूले पर पहले ही रणनीति बना चुकी भाजपा के अन्य राज्यों के विधायक इंदौर की 9 विधानसभा सीटों पर 20 अगस्त से 7 दिन तक डेरा डालेंगे। ये विधायक पार्टी के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का मिजाज जानने का प्रयास करेंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers