Rau Assembly Election 2023: भोपाल। आज नवरात्री के पहले दिन सुबह-सुबह कांग्रेस में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 144 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। इतना ही नहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने पिछली बार हार का सामना किया था लेकिन पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताकर उनको इस बार के चुनाव में फिर से टिकट दिया है।
Rau Assembly Election 2023: राऊ विधानसभा 6 साल से कांग्रेस के कब्जे में है। यहां से वर्तमान विधायक जीतू पटवारी है। इस बार फिर जीतू पर पार्टी ने भरोसा जताया है। जीतू 2 बार विधायक रह चुके है। उन्हें इस सीट से चौथी बार टिकट मिला है। उन्हें मात्र एक बार इस सीट से शिकस्त मिली है।
Rau Assembly Election 2023: उधर बीजेपी ने राऊ विधानसभा सीट से मधु वर्मा को टिकट दिया है। मधु वर्मा पूर्व में इंदौर से विरास प्राधिकारण के अध्यक्ष रह चुकें है। इसके अलावा 2018 में भी बीजेपी ने मधु वर्मा को टिकट दिया था लेकिन वह हार गए थे। जिसके बाद एक बार फिर बीजेपी ने वर्मा पर भरोसा जताया है। गौरतलब है कि राउ में जीतू पटवारी का खासा प्रभाव है।
ये भी पढ़ें- Bargi Assembly Election 2023: बरगी में घमासान, मां की हार का बदला लेने उतरा बेटा, गोगपा लगाएगी सेंध
ये भी पढ़ें- Deori Assembly Election 2023: सागर की देवरी सीट में होगा घमासान, बृजबिहारी पटेरिया और हर्ष यादव आमने सामने