शहडोल। Rahul Gandhi in shahdol कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान वे शहडोल के ब्यौहारी पहुंचे। इस दौरान आदिवासी कलाकारों ने लोक नृत्य से और आदिवासी टोपी पहनाकर विधायक फुन्देलाल मार्को ने राहुल गांधी का स्वागत किया। जिसके बाद जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और संघ पर राहुल गांधी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी का सच्चा कारखाना गुजरात मे नहीं मध्यप्रदेश में है। आरएसएस और बीजेपी के कारखाने में क्या क्या काम कर रहे है। भाजपा की लेब्रोटरी में मरे हुए लोगों का ईलाज़ किया जाता है और उनका पैसा चोरी किया जाता है।
Rahul Gandhi in shahdol राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश के किसी प्रदेश में मरे हुए लोगों, भगवान शिव, स्कूलों की यूनिफॉर्म, मध्यान भोजन के पैसे की चोरी की जाती है। व्यापमं में 1 करोड़ युवाओं के भविष्य को खराब किया जाता है 40 लोगो की हत्या हो जाती है। पटवारी के लिए 15 लाख रुपए देने पड़ते है। भाजपा की लेब्रोटरी में किसानों को गोली मारी जाती है। भाजपा की लेब्रोटरी में हर रोज 7 से 8 महिलाओं का बलात्कार होता है और कोई भाई बचाने जाता है तो उसकी हत्या कर दी जाती है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि शब्द बहुत जरूरी होते है, हमारे नेता जब भाषण देते है तब आदिवासी शब्द का इसतेमाल करते है, बीजेपी वनवासी शब्द का इस्तेमाल करते है। आदिवासी हिंदुस्तान के पहले व्यक्ति है, देश की जमीन, जल जंगल पर आपका सबसे पहला हक बनता है। दूसरी ओर वनवासी है, इनका इस पर हक नहीं है वह जंगल मे रहते है। भाजपा का कहना वनवासी का मूलभूत सुविधाओं पर अधिकार नहीं है। आदिवासियों को जमीन का हक मिलना चाहिए, कांग्रेस ने कानून बनाया, ग्राम सभा से अनुमति के बाद ही आदिवासी की जमीन खरीद सकते है।
भाजपा पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि साढ़े 4 लाख पट्टों को भाजपा ने रद्द करने का किया। बीजेपी सरकार ने डराकर आदिवासियों की जमीन छीनने का काम किया। कांग्रेस आपके लिए जल जंगल जमीन के हक के लिए लड़ेगी, ये मेरी कांग्रेस की गारंटी है। हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते है, केंद्र सरकार के हर फैसले यह 90 अफसर लेते है। भाजपा के नेता, मंत्री सांसद नहीं लेते है, यह 90 अफसर रहते है। संसद में कहा 90 अफसरों में से 3 अफसर ओबीसी के है। देश के बजट का 5 फीसदी बजट खर्च करने का ओबीसी वर्ग के अफसर तय करते है।
90 अफसरों में से 3 अफसर ओबीसी के है, लेकिन 100 रुपए खर्च करने पर 10 पैसे खर्च करने का फैसला लेते है। इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है। इसलिए कांग्रेस जातीय जनगणना की बात कह रही है। कांग्रेस जातीय जनगणना करवा कर रही है। पीएम मोदी को कहा था आदिवासियों को वनवासी मत कहा करिए। अब वह आदिवासी कहते है, दिमाग में वनवासी और मुंह मे आदिवासी है। भाजपा करवाएं या न करवाए हम जातिगत जनगणना करवाएगें। भाजपा पर ऐसा दबाब डालेगें उन्हें करना पड़ेगा। एमपी में कांग्रेस की सरकार आने पर पहला काम जातिगत जनगणना करवाने का काम करेगी। छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में जाति जनगणना कराने की तैयारी शुरू कर रहे है।
Read More:
जन आक्रोश सभा को संबोधित करते राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अपने भाषण में जाति जनगणना की बात करने से बचते है। आज युवा इसलिए बेरोजगार है, क्योंकि जातिगत जनगणना नहीं हो रही है इसलिए। मीडिया में भी ओबीसी, आदिवासी और दलित वर्ग नहीं है। 500 में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। कांग्रेस सरकार बनने के बाद 4 हजार रुपए में तेंदूपत्ता खरीदा जाएगा।
जिसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनआक्रोश सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शंकरशाह,भीमा नायक,टांट्या मामा जैसे वीरों को प्रणाम करता हूं। मैं छिंदवाड़ा से आपके बीच आया हूँ। चौपट मध्यप्रदेश, इतने सालों तक चौपट सरकार चलती रही। कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सब चौपट है।
कमलनाथ ने आगे कहा कि आचार संहिता के बाद ये पहली सभा है यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है। उन्होंने सीएम शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा कि हम कैसा मध्यप्रदेश चाहते है, मध्यप्रदेश की तस्वीर अपने सामने रखिएगा। यह ऐसा प्रदेश है जहां आदिवासियों और महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए है। प्रदेश चलाने में और मुंह चलाने में बहुत अंतर है, शिवराज जी 35 दिन बचे है, 35 दिन बाद ये सरकार जाने वाली है।
हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का शिकार है, पैसे देकर गरीबी रेखा में नाम जुड़वा लो। माफिया राज दिया, रेत माफिया दिया, कांग्रेस सरकार बनने पर रेत माफिया को सबसे पहले खत्म किया जाएगा। कमलनाथ ने आगे कहा कि घर घर शराब देने का काम बीजेपी सरकार ने किया। 15 माह की सरकार में हमने नियत और नीति का परिचय दिया। मध्यप्रदेश की पहचान बनाने का काम किया, निवेश लाने का काम किया। 1 हजार से ज्यादा गौ शाला बनाने का काम किया। सच्चाई का साथ दीजिए विधानसभा में शहडोल की 33 सीटों का झंडा लहराएगा।
Follow us on your favorite platform: