Voting material will be distributed today: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कल मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव होना है। जिसके लिए आज से मतदान सामग्री का वितरण होगा। भोपाल के लाल परेड मैदान में जिले की 7 विधानसभा के लिए मतदान सामग्री दी जाएगी। इसके लिए सुबह 6 बजे से ट्रैफिक डायवर्सन होगा। जिसके बाद 8 बजे से मतदान दल सामग्री लेंगे।
Voting material will be distributed today: बता दें जिले की 7 विधानसभा के करीबन 2200 पोलिंग बूथ के लिए मतदान दल साम्रगी ली जाएगी। मध्यप्रदेश में मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी 65 हजार 523 बूथों मतदान के लिए तैयार है। जिसके लिए आज मतदान दल रवाना होंगे। इसके लिए 50 परसेंट बूथों से वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी होगी। आयोग सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग करेगा।
Follow us on your favorite platform: