Phool Singh Baraiya: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। प्रदेश की सत्ता में एक बार फिर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया वहीं। वहीं, मध्यप्रदेश समेत छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी रहे फूल सिंह बरैया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि वे आज खुद राजभवन के सामने आपना मुंह काला करेंगे।
बता दें कि फूल सिंह बरैया ने बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटें आने पर राजभवन के सामने मुंह काला करने का किया था ऐलान। वहीं, चुनावी परिणाम के बाद फूल सिंह बरैया का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी हुआ था, जिसके बाद आज फूल सिंह बरैया ने मुंह काला करने का ऐलान किया है।
हालांकि, भांडेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे फूलसिंह बरैया तो चुनाव जीत गए हैं। लेकिन, उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। परिणाम के बाद अब भाजपा के एक कार्यकर्ता ने फूल सिंह बरैया को बधाई देते हुए उन्हें उनकी शपथ याद दिला दी, जिस पर कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने जवाब दिया की वे आज राजभवन के सामने अपना मुंह काला कर सकते हैं।