Nisha Bangre News: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव कोअब एक महीने से भी कम का वक्त बाकि है। इससे पहले बीजेपी ने दो और कांग्रेस ने एक विधानसभा छोड़कर सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की बैतूल जिले की आमली सीट पर उम्मीदवारी घोषित होना बाकि है। इस सीट से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे अपनी दावेदारी पेश कर रही है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी इस सीट से बांगरे को टिकट देगी।
Nisha Bangre News: निशा बांगरे का विधानसभा चुनाव लड़ने का रास्ता भी अब खुल गया है। बीते दिन प्रशासन ने डिप्टी कलेक्टर का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। जिसके बाद आज निशा बांगरे पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात करेंगी। आईबीसी 24 से बातचीत के दौरान बांगरे बताया कि उन्होंने कमलनाथ से मिलने का समय मांगा है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि निशा छिंदवाड़ा में कमलनाथ से मुलाकात कर सकती हैं ।
Nisha Bangre News: आगे पूर्व डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि कांग्रेस से नहीं तो वह निर्दलीय या अन्य दल से चुनाव लडेंगी। आगे उन्होंने कहा कि मेरे पास केवल आज का समय है, देर रात तक मुझे फैसला लेना होगा। मैंने अपना चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है, अब कांग्रेस की परीक्षा की घड़ी है, और कांग्रेस भी फैसला लेना है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है, वहीं नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख 30 अक्टूबर है।
ये भी पढ़ें- Datia News: STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में चांदी और नगदी बरामद
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज दिग्गजों के धुंआधार दौरे, संभाली प्रचार प्रसार की कमान