MP Congress Vachan Patra 2023:

MP Congress Vachan Patra 2023: एमपी कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, हर वर्ग को साधने के लिए बनाए 7 अलग-अलग पेपर

MP Congress Vachan Patra 2023: मुझे कई संगठनों, आम जनता से सुझाव मिले,डाक से भी सुझाव आएं,9 हजार सुझाव आएं

Edited By :   Modified Date:  October 17, 2023 / 12:18 PM IST, Published Date : October 17, 2023/12:18 pm IST

MP Congress Vachan Patra 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभआ चुनाव को करीब एक महिने का वक्त ही बाकि है। एससे पहले बीजेपी-कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद अब आज 17 अक्टूबर को एमपी कांग्रेस ने 2023 विधानसभा चुनाव का वचन पत्र जारी कर दिया है। इस वचन पत्र में हर वर्ग को साधने के लिए कई घोषणाएं की गई है।

MP Congress Vachan Patra 2023: वचन पत्र जारी करने से पहले पीसीसी चीफ ने कहा कि मुझे कई संगठनों और आम जनता से सुझाव मिले। इतना ही नहीं डाक से भी सुझाव आएं कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी को 9 हजार सुझाव आएं। जिसे ध्यान में रखते हुए वचन पत्र में आम जनता से जुड़े 59 मुद्दों को शामिल किया गया है। कांग्रेस के इस वचन पत्र में 1290 वचन है। इसके अलावा 7 वर्गों के लिए अलग पेपर बनाया है जिसमें किसान, महिला, युवा, आस्था में विश्वास के लिए पेपर बनाया गया है। कांग्रेस के नारा रहेगा कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।

MP Congress Vachan Patra 2023: इस दौरान कमलनाथ ने मंच पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने दिग्विजय सिंह को पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी कि कमलनाथ के लिए आप पूरी गलियां खाइए। जिसका जबाव देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि गलती कौन कर रहा है, पता करवाइए। कमलनाथ ने कहा कि गलती कोई भी करे, गाली आपको खानी है। दिग्विजय सिंह ने कहा – शिव जी ने विष का घूंट पिया था, आगे भी पियेंगे। कमलनाथ ने कहा आगे और भी विष पीना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023:”जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं” जानें किसने कही ऐसी बात

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: एमपी में बीजेपी को लग रहा हार का डर, पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखी ऐसी बात

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक