Abhay Mishra in Congress: भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, इस सूची में कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में 88 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बीजेपी से इस्तीफा देने वाले अभय मिश्रा को कांग्रेस ने टिकट दिया है, सेमरिया से उम्मीदवार बनाया हैं, एक महीने पहले बीजेपी का दामन अभय मिश्रा ने थामा था।
एमपी कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पहली सूची में 144 और दूसरी सूची में 88 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। तीन सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं। एक सीट को किया गया होल्ड है। बैतूल की आमला विधानसभा सीट पर घोषित नहीं हुआ उम्मीदवार। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा नहीं होने के कारण होल्ड की गई सीट। निशा बांगरे का इस्तीफा अब तक मंजूर नहीं हुआ है।
दूसरी सूची जारी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सभी 88 प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी है। लिखा – कांग्रेस प्रत्याशी मध्य प्रदेश का भविष्य संभालने के लिए चुनाव में उतरे हैं, एमपी में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की है।
-तीन टिकट बदले..
-विरोध, घमासान के बाद, पुतले जलने के बाद दतिया से अवधेश नायक का टिकट बदलकर राजेंद्र भारती को दिया गया।
-कपड़ा फाड़ने के कांड के बाद पिछोर से शैलेंद्र सिंह का टिकट काटकर अरविंद सिंह लोधी को दिया गया..
-शिवपुरी का मामला अभी भी अटका..
-गोटेगांव से शेखर चौधरी का टिकट काट कर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को वापस टिकट दिया गया…
-केपी सिंह को शिवपुरी यथावत रखा गया , वीरेंद्र रघुवंशी के टिकट पर अभी भी संशय…
-ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी रहे सुनील सराफ को कोतमा से वापस टिकट दिया गया..
-मुरैना से राकेश मवई का टिकट काटकर कमलनाथ जी ने अपने समर्थक दिनेश गुर्जर को टिकट दिया…
-अजय सिंह के विरोध के बाद भिंड से राकेश चतुर्वेदी को टिकट दिया गया…
-खुरई से अरुणोदय चौबे को टिकट नहीं मिला…
-सेमरिया से कांग्रेसजनों के विरोध के बावजूद अभय मिश्रा को टिकट दे दिया..
-केंद्रीय नेतृत्व के पहले नकुलनाथ ने जो तीन टिकट घोषित किए थे..
अमरवाड़ा ,परासिया और पांढुर्णा , उन्ही तीनों टिकट केंद्रीय नेतृत्व ने घोषित किये, इससे नकुलनाथ का दबदबा साबित हुआ…
– होशंगाबाद से ना-नकुर करने के बावजूद गिरजा शंकर शर्मा को टिकट दिया गया..
-भोजपुर से पचौरी जी के समर्थक बद्री चौहान को टिकट नही देकर ,दिग्विजय सिंह समर्थक राजकुमार पटेल को टिकट दिया गया..
– भोपाल उत्तर में आरिफ वकील के भाई को टिकट नहीं देते हुए पुत्र को टिकट दिया गया…
– भोपाल दक्षिण पश्चिम में दिग्विजय सिंह की चली.. कमलनाथ समर्थक संजीव सक्सेना को टिकट नहीं मिला, पीसी शर्मा को वापस टिकट मिला…
– गोविंदपुरा में दिग्विजय सिंह समर्थक रविंद्र साहू को टिकट मिला…
– शुजालपुर में दिग्विजय सिंह समर्थक बंटी बना का टिकट काटकर कमलनाथ समर्थक रामवीर सिकरवार को टिकट मिला..
– खातेगांव में कमलनाथ जी की नहीं चली , दिग्विजय सिंह जी ने दीपक जोशी को टिकट दिलाया…
-खंडवा, बुरहानपुर ,नेपानगर में अरुण यादव समर्थकों के टिकट काटकर कमलनाथ जी ने उनके विरोधियों को टिकट दिए…
-धार में कमलनाथ समर्थक कुलदीप बुंदेला का टिकट कटा , दिग्विजय सिंह समर्थक गौतम परिवार को टिकट मिला…
– कांग्रेसियों के तमाम विरोध के बावजूद बदनावर से भंवर सिंह शेखावत को टिकट दिया गया…
-इंदौर तीन में आखिरी समय में अरविंद बागड़ी का टिकट काटकर पिंटू जोशी को टिकट दिया गया..
– महू में अंतर सिंह दरबार का टिकट काटकर , दल बदल कर आए रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया गया..
-जावद में राजकुमार अहीर का टिकट काटकर , हाल ही में दल बदल कर शामिल हुए समंदर पटेल को टिकट दिया गया…
कुलदीप सिकरवार- सुमावली,
दिनेश गुर्जर- मुरैना,
रविंद्र सिंह तोमर- दिमनी,
देवेंद्र रामनारायण- अंबा,
राकेश चतुर्वेदी- भिंड,
केशर देसाई- गोहाद,
सुनील शर्मा- ग्वालियर,
दतिया- राजेंद्र भारती,
पिछोरे – अरिविंद सिंह लोधी,
गुना- पंकज कनेरिया,
बीना- निर्मला सप्रे,
कुरई – रक्षा राजपूत,
रेहली – ज्योती पटेल,
सागर- निधी जैन,
निवारी- अमित राय,
दमोह- अजय टंडन,
पन्ना – भरत मिलन पांडे,
मैहर- धर्मेश गहाई,
रामपुर-बघेलन- रमाशंकर प्यासी,
सिरमोर- रामगरीब कोल,
सेमरिया- अभय मिश्रा,
देवतालाब- पदमेश गौतम,
रींवा- राजेंद्र शर्मा,
सीधी- ज्ञान सिंह,
देवसर- बंशमनी प्रसाद वर्मा,
दौहानी- कमलेश सिंह,
ब्यौहारी- रामलखन सिंह,
जयसिंहनगर- नरेंद्र मरावी,
कोटमा- सुनील सारफ,
बांधवगढ़- सावित्री सिंह,
मानपुर- तिलक राज सिंह,
विजयराघवगढ़- नीरज बघेल,
मुड़वारा- मिथलेश जैन,
बहोरीबंद- सौरभ सिंह,
जबलपुर कैंट- अभिषेक चौकसे चिंटू,
पनागर- राजेश पटेल,
निवास- चैन सिंह वारकडे,
मंडला- अशोक मार्शकोले,
वारासिवनी- विक्की पटेल,
गोटगांव- नर्मदा प्रसाद प्रजापति,
गदरवारा- सुनीता पटेल ,
जुन्नारदेव- सुनील उइके,
अमरवाड़ा- कमलेश शाह,
चुरई- सुजीत मेर सिंह ,
सौंसर- विजय चौरे,
परासिया- सोहन वाल्मिकी,
पंढोरना- निलेश उईके ,
सिवनी-मालवा- अजय बलराम पटेल ,
होशंगाबाद- गिरिजा शंकर शर्मा,
सोहागपुर- पुष्पराज सिंह,
पिपरिया- गुरु चरण खरे,
भोजपुर- राजकुमार पटेल,
सांची- डॉ जी सी गौतम,
कुरवई- रानी अहिरवार,
सिंरोंज- गजेंद्र रघुवंशी ,
भोपाल-उत्तर- आतीफ अकील,
भोपाल दक्षिण- पश्चिम- पीसी शर्मा ,
गोविंद पुरा- रविंद्र साहू ,
हुजूर- नरेश ज्ञानचंदानी,
इछावर- शैलेंद्र पटेल ,
नरसिंहगढ़- गिरीश भंडारी,
ब्यावरा- पुरुषोत्तम दांगी ,
सारंगपुर- कला महेश मालवीय ,
सुजालपुर- रामवीर सिंह सिकरवार ,
देवास- प्रदीप चौधरी ,
खातेगांव- दीपक जोशी,
बागली- गोपाल भोसले ,
हरसूद- सुखराम सल्वे ,
खंडवा- कुंदन मालवीय ,
नेपानगर- गेंदू बाई चौहान,
बुरहानपुर- सुरेंद्र सिंह शेरा ,
सेंधवा- मोंटू सोलंकी ,
पानसेमल- चंद्रभागा किरादे,
मनावर- हीरालाल अलावा ,
धार- प्रभा गौतम ,
बदनावर- भंवर सिंह शेखावत ,
इंदौर-3 – दीपक पिंटू जोशी ,
इंदौर-5 – सत्यनारायण पटेल,
अंबेडकर नगर महू- रामकिशोर शुक्ला ,
उज्जैन-दक्षिण- चेतन प्रेमनारायण यादव ,
बड़नगर- राजेंद्र सिंह सोलंकी ,
रतलाम ग्रामीण- लक्ष्मण डिंडोरे,
रतलाम सिटी- पारस सकलेचा ,
जावरा- हिम्मत श्रीमल,
मलहारगढ़- परशुराम सिसोदिया,
गरोठ- सुभाष सोजतिया ,
नीमच- उमराव सिंह गुर्जर ,
जावद- समंदर पटेल,
Kuldeep Sikarwar- Sumavali,
Dinesh Gurjar- Morena,
Ravindra Singh Tomar- Dimani,
Devendra Ramnarayan- Amba,
Rakesh Chaturvedi- Bhind,
Keshar Desai- Gohad,
Sunil Sharma- Gwalior,
Datia- Rajendra Bharti,
Pichhore - Arvind Singh Lodhi,
Guna- Pankaj Kaneria,
Beena- Nirmala Sapre,
Kurai - Raksha Rajput,
Rehli - Jyoti Patel,
Sagar-Nidhi Jain,
Niwari- Amit Rai,
Damoh- Ajay Tandon,
Panna - Bharat Milan Pandey,
Maihar- Dharmesh Gahai,
Rampur-Baghelan- Ramashankar Pyasi,
Sirmor- Ramgarib Kol,
Semaria- Abhay Mishra,
Devtalab- Padmesh Gautam,
Reenwa- Rajendra Sharma,
Direct- Gyan Singh,
Devsar- Banshmani Prasad Verma,
Dohani- Kamlesh Singh,
Dealer- Ramlakhan Singh,
Jaisinghnagar- Narendra Maravi,
Kotma- Sunil Saraf,
Bandhavgarh- Savitri Singh,
Manpur- Tilak Raj Singh,
Vijayraghavgarh- Neeraj Baghel,
Mudwara- Mithlesh Jain,
Bahoriband- Saurabh Singh,
Jabalpur Cantt- Abhishek Chowkse Chintu,
Panagar-Rajesh Patel,
Residence- Chain Singh Warkade,
Mandala- Ashok Marshcole,
Varasivni- Vicky Patel,
Gotgaon- Narmada Prasad Prajapati,
Gadarwara- Sunita Patel,
Junnardev- Sunil Uike,
Amarwada- Kamlesh Shah,
Churai- Sujit Mer Singh,
Singer- Vijay Chaure,
Parasiya- Sohan Valmiki,
Pandhorna- Nilesh Uike,
Seoni-Malwa- Ajay Balram Patel,
Hoshangabad- Girija Shankar Sharma,
Sohagpur- Pushpraj Singh,
Pipariya- Guru Charan Khare,
Bhojpur- Rajkumar Patel,
Sanchi- Dr. G.C. Gautam,
Kurvai- Queen Ahirwar,
Sinronj- Gajendra Raghuvanshi,
Bhopal-North- Atif Aqeel,
Bhopal South-West- PC Sharma,
Govind Pura- Ravindra Sahu,
Sir- Naresh Gyanchandani,
Ichhawar- Shailendra Patel,
Narsinghgarh- Girish Bhandari,
Byavra- Purushottam Dangi,
Sarangpur-Art Mahesh Malviya,
Sujalpur- Ramveer Singh Sikarwar,
Dewas- Pradeep Chaudhary,
Khategaon- Deepak Joshi,
Bagli- Gopal Bhosle,
Harsud- Sukhram Salve,
Khandwa- Kundan Malviya,
Nepanagar- Gendu Bai Chauhan,
Burhanpur- Surendra Singh Shera,
Sendhwa- Montu Solanki,
Pansemal- Chandrabhaga Kirade,
Manawar-Hiralal Alava,
Edge- Prabha Gautam,
Badnavar- Bhanwar Singh Shekhawat,
Indore-3 - Deepak Pintu Joshi,
Indore-5 - Satyanarayan Patel,
Ambedkar Nagar Mhow- Ramkishore Shukla,
Ujjain-South- Chetan Premnarayan Yadav,
Badnagar- Rajendra Singh Solanki,
Ratlam Rural- Laxman Dindore,
Ratlam City- Paras Saklecha,
Javra-Himmat Shrimal,
Malhargarh- Parshuram Sisodia,
Garoth- Subhash Sojatiya,
Neemuch- Umrao Singh Gurjar,
Javad-Samandar Patel,