Reported By: Vikas Barman
, Modified Date: November 23, 2023 / 03:54 PM IST, Published Date : November 23, 2023/9:35 am ISTविवेक पटैया, भोपाल: madhya pradesh opinion poll 2023 मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आती जा रही है बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी जीत-हार का गणित लगा रही है। मतदाताओं के मौन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के ‘दुश्मनों’ यानी अपनी ही पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले बागियों पर प्यार उमड़ पड़ा है। यानी 3 दिसंबर के नतीजों के पहले ही बीजेपी प्लान-B पर काम कर सकती है। क्या है ये प्लान-B?
Read More: Bhopal AIIMS News Update : नर्सिंग कर्मचारियों के प्रदर्शन पर आया बड़ा अपडेट..! धरने पर बैठा पूरा स्टाफ, डॉक्टर्स ने सभी आरोपों को किया खारिज
madhya pradesh opinion poll 2023 मध्य प्रदेश में बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 2018 की गलतियों से सबक लेकर रणनीतिकार ऐसी संभावनाओं को लेकर पहले से तैयारी कर रहे हैं कि यदि सरकार बनाने के लिए बहुमत से कुछ सदस्य कम हुए, तो निर्दलीय, बसपा या दूसरे दलों से जीते विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का रास्ता साफ हो सके। इसके लिए BJP प्लान-B पर काम कर सकती है। बीजेपी की नजर ऐसे प्रत्याशियों पर है, जिन्होंने बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत की संभावना ज्यादा है।
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस से 30 बागी मैदान में थे, उनमें से महज 4 ही चुनाव जीत पाने में कामयाब हुए थे। लेकिन कई ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाकर मूल पार्टी को नुकसान पहुंचाया था। इस बार बागी नेताओं की संख्या एक दर्जन से ज्यादा है। इनमें से कुछ को बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने दल से प्रत्याशी बनाया है। जबकि कुछ बागी निर्दलीय, सपा, बसपा,आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं। इधर, बीजेपी-कांग्रेस का दावा है कि MP में बहुमत के साथ उनकी सरकार बन रही है।
मध्य प्रदेश में बिना लहर के चुनाव होने के कारण इस बार कांटे की टक्कर है। ऐसे में सरकार बनाने के लिए अभी से जमावट होने लगी है। करीब 24 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है, ऐसे में सरकार बनाने के लिए बहुमत से कुछ सदस्य कम हुए तो निर्दलीय, बसपा या दूसरे दलों से जीते विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का प्लान-B तैयार हो रहा है।