MP Vidhan Sabha Chunav 2023: बागी तेरा सहारा...! चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वालों के भरोसे ही बनेगी सरकार? जानिए BJP के प्लान B का फॉर्मूला | BJP Depend on rebel leader for Make Govt in Madhya Pradesh

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: बागी तेरा सहारा…! चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वालों के भरोसे ही बनेगी सरकार? जानिए BJP के प्लान B का फॉर्मूला

बागी तेरा सहारा...! चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वालों के भरोसे ही बनेगी सरकार? madhya pradesh opinion poll 2023

Edited By :   |  

Reported By: Vikas Barman

Modified Date: November 23, 2023 / 03:54 PM IST
,
Published Date: November 23, 2023 9:35 am IST

विवेक पटैया, भोपाल: madhya pradesh opinion poll 2023 मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आती जा रही है बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी जीत-हार का गणित लगा रही है। मतदाताओं के मौन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के ‘दुश्मनों’ यानी अपनी ही पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले बागियों पर प्यार उमड़ पड़ा है। यानी 3 दिसंबर के नतीजों के पहले ही बीजेपी प्लान-B पर काम कर सकती है। क्या है ये प्लान-B?

Read More: Bhopal AIIMS News Update : नर्सिंग कर्मचारियों के प्रदर्शन पर आया बड़ा अपडेट..! धरने पर बैठा पूरा स्टाफ, डॉक्टर्स ने सभी आरोपों को किया खारिज 

बागी बन सकते हैं किंग मेकर

madhya pradesh opinion poll 2023 मध्य प्रदेश में बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 2018 की गलतियों से सबक लेकर रणनीतिकार ऐसी संभावनाओं को लेकर पहले से तैयारी कर रहे हैं कि यदि सरकार बनाने के लिए बहुमत से कुछ सदस्य कम हुए, तो निर्दलीय, बसपा या दूसरे दलों से जीते विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का रास्ता साफ हो सके। इसके लिए BJP प्लान-B पर काम कर सकती है। बीजेपी की नजर ऐसे प्रत्याशियों पर है, जिन्होंने बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत की संभावना ज्यादा है।

Read More: CG Election Result 2023: मतगणना के लिए जिलों में प्रशिक्षण जारी, काउंटिंग के लिए बारीकियों से दिए जा रहे ये निर्देश…

बागियों की क्या हे स्थिति

  • – मुरैना में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े राकेश रुस्तम सिंह पर बीजेपी की नजर है। मुरैना में त्रिकोणीय मुकाबले में बेहतर राकेश रुस्तम सिंह पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे हैं।
  • – सीधी के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने भी बीजेपी सांसद रीति पाठक के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा। यहां मुकाबला त्रिकोणीय है।
  • – नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह की लहार सीट पर बीजेपी के बड़े नेता रसाल सिंह भी बसपा के टिकट पर मैदान में हैं। यहां भी कांटे की टक्कर है।
  • – चाचौड़ा में बीजेपी की बागी पूर्व विधायक ममता मीना ने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़कर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है।
  • – भिंड से पूर्व विधायक संजीव कुशवाहा बीजेपी से बागी होकर BSP के टिकट पर चुनाव लड़े हैं। यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय है।
  • – टीकमगढ़ में बीजेपी के बागी केके श्रीवास्तव ने बीजेपी विधायक राकेश गिरी और कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह को नुकसान पहुंचाया है। मुकाबले में वो आगे हुए तो बीजेपी उनसे सम्पर्क कर सकती है।
  • – राजनगर सीट पर कांग्रेस के विक्रम सिंह नातीराजा और बीजेपी के अरविंद पटेरिया की लड़ाई को बीएसपी के घासीराम पटेल ने त्रिकोणीय बना दिया है।
  • – होशंगाबाद सीट पर दो सगे भाइयों बीजेपी के डॉ सीतासरन शर्मा और कांग्रेस के गिरजाशंकर शर्मा के सामने बीजेपी के बागी भगवती चौरे ने कड़ी चुनौती पेश की।
  • – बुरहानपुर में बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनीस के खिलाफ पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे हर्ष चौहान निर्दलीय मैदान में थे.. कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह शेरा और AIMIM ने मुकाबला चतुष्कोणीय बना दिया है।
  • – जोबट सीट पर बीजेपी के पूर्व विधायक माधव सिंह डाबर ने निर्दलीय चुनाव लड़ा, उनकी स्थिति भी काफी बेहतर है।

Read More; शुक्र गोचर से खुल गया इन राशि वालों की किस्मत का ताला, आज एकादशी पर मिलेगी गुड न्यूज, धान लाभ के बन रहे योग

2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस से 30 बागी मैदान में थे, उनमें से महज 4 ही चुनाव जीत पाने में कामयाब हुए थे। लेकिन कई ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाकर मूल पार्टी को नुकसान पहुंचाया था। इस बार बागी नेताओं की संख्या एक दर्जन से ज्यादा है। इनमें से कुछ को बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने दल से प्रत्याशी बनाया है। जबकि कुछ बागी निर्दलीय, सपा, बसपा,आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं। इधर, बीजेपी-कांग्रेस का दावा है कि MP में बहुमत के साथ उनकी सरकार बन रही है।

मध्य प्रदेश में बिना लहर के चुनाव होने के कारण इस बार कांटे की टक्कर है। ऐसे में सरकार बनाने के लिए अभी से जमावट होने लगी है। करीब 24 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है, ऐसे में सरकार बनाने के लिए बहुमत से कुछ सदस्य कम हुए तो निर्दलीय, बसपा या दूसरे दलों से जीते विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का प्लान-B तैयार हो रहा है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers