Rahul Gandhi On Kisan: कालापीपल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीनों का समय बाकि है। इससे पहले जनता के बीच बीजेपी-कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर अपने पक्ष में माहौल बना रही है। इसी कड़ी में आज शाजापुर विधानसभा के कालापीपल पहुंचे कांग्रेस ने राहुल गांधी ने चुनावी शंखनाद किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला साथ ही बीजेपी सरार की नाकामी भी गिनाई। इस दौरान उन्होंने ने किसान का मुद्दा भी उठाया।
Rahul Gandhi On Kisan: राहुल गांधी ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आप छत्तीसगढ़ जाइये वहां किसी किसान से पूछिए धान के लिए किसानों को कितना पैसा मिलता है। हमने वादा किया था छत्तीसगढ़ में 2500 देंगे धान के लिए, वो हमने निभाया। हमने हर राज्य में किसानों का कर्जा माफ किया। कमलनाथ एमपी में कर्ज माफ कर रहे थे, BJP ने सरकार चोरी कर ली। एमपी में 3 किसान हर रोज मरते हैं। देश में पहली बार किसान एमपी में टैक्स दे रहा है। बीते 18 सालों में 18,000 किसानों ने खुदकुशी की है।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Kalapipal Visit: “युवा, किसान इनसे नफरत करने लगा है क्योंकि…” जानें किस पर बरसे राहुल गांधी