Rahul Gandhi On Modi: कालापीपल। मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे काग्रेस नेता राहुल गांधी ने कालापीपल से चुनावी शंखनाद किया। इस दौरान राहुल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान अंबानी अडानी सहित पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को आड़े हाथ लेकर तीखा हमला बोला। इस दौरान राहुल ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया।
Rahul Gandhi On Modi: राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ को जनाक्रोश यात्रा के दौरान घुठने में चोट लगी डॉक्टर ने एक्सरे किया कि ये प्रॉब्लम है। हमें भी सरकार का एक्सरे करना है। जब मैं OBC के मसलों पर सवाल उठता हूं तो मोदी शाह भाग जाते हैं। ओबीसी कितने हैं उनकी कितनी भागीदारी होनी चाहिए ये बड़ा सवाल है। जातिगत जनगणना हमने करवाई थी।
Rahul Gandhi On Modi: मोदी जी जानते है कि देश में OBC की आबादी क्या है। मोदी ओबीसी को बताना नहीं चाहते कि ओबीसी कितने हैं उन्हें क्या फायदा मिलना चाहिए। मोदी जी ये सब छुपाते हैं। हमारी सरकार आएगी तो हम देश को बता देंगे की ओबीसी कितने है और देश मे किस जाति की कितनी आबादी है। हम देश का एक्सरे कराएंगे एमआरआई कराएंगे।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi On Kisan: किसानों को लेकर ये क्या कह गए राहुल गांधी, बीजेपी-कांग्रेस शासित प्रदेश का बताया हाल