Indore-4 Assembly Election 2023

Indore-4 Assembly Election 2023: किस में कितना है दम! बीजेपी कैसे जीतेगी इंदौर 4 की जनता का दिल? देखें वीडियो..

किस में कितना है दम! बीजेपी कैसे जीतेगी इंदौर 4 की जनता का दिल? देखें वीडियो..! Indore-4 Assembly Election 2023

Edited By :   Modified Date:  October 16, 2023 / 08:59 PM IST, Published Date : October 16, 2023/8:59 pm IST

इंदौर। Indore-4 Assembly Election 2023 इंदौर के विधानसभा चार से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के तौर पर मौजूदा विधायक मालिनी गौड़ को मैदान में उतारा है, भाजपा के द्वारा इस सीट को अपनी अयोध्या कहा जाता है, हालांकि इस बार के चुनाव में कांग्रेस से राजा मांधवानी मैदान में है। बीजेपी ने इस सीट पर लगातार 7 चुनाव जीते है और कांग्रेस अभी तक इस सीट को बीजेपी से नहीं छीन पायी है।

Read More: MP Governmet Jobs 2023: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी प्रक्रिया 

Indore-4 Assembly Election 2023 इंदौर 4 विधानसभा एक ऐसी सीट है जहां पुराने इंदौर की छवि देखने को मिलती है। वैसे तो यहां सभी वर्गों के लोग रहते हैं। लेकिन ब्राह्मण और सिंधी समुदाय का वोट बैंक यहां सबसे ज्यादा है, इंदौर 4 विधानसभा में 45 हज़ार सिंधी, 55 हज़ार ब्राह्मण तो वहीं 40 हज़ार से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं। बात कुल वोटर्स की करें तो यहां। 2 लाख 32 हज़ार मतदाता हैं।

Read More: Raigarh News: 300 से अधिक लाइसेंस धारियों ने अब तक जमा नहीं किए हथियार, मामले में पुलिस अधिकारियों ने कही ये बात

चुनावी समीकरण की बात करें तो यह सीट बीजेपी की अयोध्या मानी जाती है। इस सीट पर बीजेपी की मौजूदा विधायक मालिनी गौड़ तीन बार चुनाव जीत चुकी हैं। इससे पहले मालिनी गौड़ के पति लक्ष्मण सिंह गौड़ इस सीट से चुनाव जीतते आए हैं, लगभग 35 सालों से यह सीट बीजेपी के कब्जे में है,

Read More: CG Assembly Election 2023: भाजपा झारखंड-बिहार के नेताओं के भरोसे?.. छत्तीसगढ़ पहुंचे 90 से ज्यादा अलग-अलग राज्यों के सांसद-विधायक

बीजेपी ने एक बार फिर मालिनी गौड़ को यहां से मैदान में उतारा है। हालांकि सिंधी समुदाय से जुड़े होने के कारण राजा मंधवानी का टिकट यहां से कांग्रेस ने फाइनल किया है। BJP इस सीट पर लगातार 7 चुनावों से जीत रही है। वहीं कांग्रेस के लिए यहां जीत पाना किसी अजेय किले को फतह करने जैसा होगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक