भोपाल: इस चुनाव में आईबीसी24 आप तक पहुंचा रहा है हर सीट की पल-पल की खबर क्योंकि चुनाव का मतलब है सिर्फ IBC24.. आईबीसी24 अपने इस चुनावी अभियान में अब बातचीत कर रहा सीधे मध्य प्रदेश के कद्द्वार नेता और इंदौर-1 के भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय के साथ। आईबीसी24 की टीम ने साथ सफर करते हुए उनसे चर्चा की भाजपा की चुनावी रणनीति पर, तैयारी पर और शिवराज सरकार की नीतियों पर।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आखिर मतदाता क्यों इस चुनाव में भाजपा को वोट करें। विजयवर्गीय ने बताया कि केंद्र और राज्य की सरकार ने मध्यप्रदेश का चौतरफा विकास किया है। फिर चाहे वह सड़क हो, पानी या फिर बिजली। एमपी में सुविधाएँ बढ़ी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और उनके उद्योग मंत्री रहते एमपी में बड़े पैमाने पर कारखाने और उद्योगों की स्थापना हुई। महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य हुआ इसलिए एमपी में फिर एक बार शिवराज सिंह की सरकार बनने जा रही है। कैलाश विजयवर्गीय ने माना कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में शिवराज सिंह के नेतृत्व में ही विकास हुआ है, योजनाएं बनी है और उनके ही अगुवाई में चुनाव लड़ा जा रहा है। सुनिए शिवराज सिंह के फिर से सीएम बनने पर क्या कहा कैलाश विजयवर्गीय ने।