Forests to Visit in MP: नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में इस साल सेलानियो की भीड़ ज्यादा है, हो वो भी क्यों ना क्योंकि यहां सेलानियों को प्रतिदिन बाघ दिख रहे है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन मछली और उसके तीनों शावक फिर स्पॉट हुए हैं। चूरना रेंज में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को यह रॉयल फैमिली टहलते हुए दिखाई दी।
Forests to Visit in MP: बाघिन मछली तीनों शावकों के साथ पर्यटकों की जिप्सी के आगे-आगे काफी दूर तक चली। बीच में शावक ठहर जाते और पीछे मुड़कर पर्यटकों को देखने लगते, फिर मां के साथ हो लेते। कल शाम मुंबई और उज्जैन के पर्यटकों ने सफारी की। इनमें से एक पर्यटक हितेश गुप्ता ने अपने कैमरे में इस नजारे को कैद किया। उन्होंने बताया कि बच्चे भी बाघिन और उसके शावकों को देखकर काफी खुश हो रहे है।