Forests to Visit in Winters

Forests to Visit in MP: जंगल में घूमता दिखा टाइगर का पूरा परिवार, वीडियो हो रहा वायरल

Forests to Visit in MP मध्य प्रदेश के नर्मदापुरा स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों की पूरी फैमिली भ्रमण करती नजर आ रही है

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2023 / 01:24 PM IST
,
Published Date: December 18, 2023 1:01 pm IST

Forests to Visit in MP: नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में इस साल सेलानियो की भीड़ ज्यादा है, हो वो भी क्यों ना क्योंकि यहां सेलानियों को प्रतिदिन बाघ दिख रहे है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन मछली और उसके तीनों शावक फिर स्पॉट हुए हैं। चूरना रेंज में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को यह रॉयल फैमिली टहलते हुए दिखाई दी।

Forests to Visit in MP: बाघिन मछली तीनों शावकों के साथ पर्यटकों की जिप्सी के आगे-आगे काफी दूर तक चली। बीच में शावक ठहर जाते और पीछे मुड़कर पर्यटकों को देखने लगते, फिर मां के साथ हो लेते। कल शाम मुंबई और उज्जैन के पर्यटकों ने सफारी की। इनमें से एक पर्यटक हितेश गुप्ता ने अपने कैमरे में इस नजारे को कैद किया। उन्होंने बताया कि बच्चे भी बाघिन और उसके शावकों को देखकर काफी खुश हो रहे है।

नर्मदापुरम से अतुल तिवारी की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें- MP Winter Session 2023: “संख्याबल कम होने के बावजूद भाजपा से लड़ेंगे”, भील गेटअप में पहुंचे कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- JP Nadda called Shivraj to Delhi: हाई कमान से आया बुलावा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुलाया दिल्ली, जानें वजह

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers