Gwalior Assembly Election 2023: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में परिणाम का दिन है। एमपी सहित 3 और राज्यों के नतीजे सामने आना है। एमपी के ग्वालियर की बात करें तो ग्वालियर जिले में 6 सीटों की मतगणना MLB कॉलेज में होगा। आज यहां 90 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। EVM में 10 लाख 80 हज़ार वोट की गिनती होगी। ग्वालियर में बीजेपी के ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाहा, पूर्वमंत्री इमरती देवी, माया सिंह, नारायण सिंह कुशवाहा के भाग्य का फैसला होगा। कांग्रेस के पूर्वमंत्री लाखन सिंह यादव, MLA सतीश सिकरवार, प्रवीण पाठक, सुरेश राजे भी ग्वालियर अंचल से इस बार अपनी किस्मत आजमा रहें है।
Gwalior Assembly Election 2023: एमएलबी कॉलेज के स्ट्रांग रूम सुबह 7 बजे खुलेगा। प्रेक्षक, प्रशासनिक अफसर व प्रत्याशी और उनके एजेंट मौजूद रहेंगे। वोटों की गिनती के सबसे कम राउंड ग्रामीण व भितरवार में होंगे, जबकि सबसे ज्यादा डबरा में। सर्वाधिक डाक मतपत्र ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व में हैं। वोटों की गिनती के लिए कुल 133 टेबल लगी हैं। 21 पर डाक मतपत्र गिने जाएंगे। MADHYA PRADESHग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीट के लिए मतगणना होगी। 1662 मतदान केंद्रों की EVM से होंगी गिनती।
ये भी पढ़ें- MP Assembly News: चुनाव नतीजों से पहले मतगणना केंद्र पर तैयारियां जारी, आज होगा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Weather Update: चेन्नई में अगले तीन घंटों के लिए अलर्ट जारी, बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका