गुना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता के लिए खूब मेहनत व प्रचार कर रहे है। सोमवार को चन्देरी विधानसभा क्षेत्र में महाआर्यमन 15 से अधिक गाँव घूमकर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। (Guna-Shivpuri Election News) सोमवार शाम आख़िरी गाँव प्राणपुर गाँव में नुक्कड़ सभा के बाद व जब वह सभी जनता से एक एक कर मिल रहे थे तो महिलाओं ने घेर लिया। इसके बाद भजन व लोक गीत का दौर चला, महिलाओं के साथ ज़मीन पर बैठकर उन्होंने भजन गाया व झूमे।
Follow us on your favorite platform: