EC will give reward for increasing voting percentage

MP Assembly Election 2023: वोटिंग परसेंट बढ़ाने पर निर्वाचन आयोग की नई पहल, सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंट वालें बूथ के बीएलओ और सेक्टर ऑफिसर को मिलेगा इनाम

EC will give reward for increasing voting percentage निर्वाचन आयोग ने की मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए तैयारी

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2023 / 09:31 AM IST
,
Published Date: November 16, 2023 9:31 am IST

EC give reward for increasing voting percentage: भोपाल। मध्य प्रदेश में कल 17 नवंबर को मतदान होना है। जिसे लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। आज मतदान समाग्री का वितरण हो रहा है। सभी मतदान दल रवाना हो रहे है। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी तैयारी कर ली है।

EC give reward for increasing voting percentage: वोटिंग परसेंट बढ़ाने पर निर्वाचन आयोग ने इनाम देने का ऐलान किया है। जिसके तहत सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंट वालें बूथ के बीएलओ और सेक्टर ऑफिसर को इनाम मिलेगा। सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंट बूथ के 5 बीएलओ को 25 हजार नगद इनाम मिलेंगे। टॉप 3 वोटिंग परसेंट वाले सेक्टर ऑफिसर को 50 हजार, 20 हजार और 10 हजार की नगद राशि दी जाएगी।

EC give reward for increasing voting percentage: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सामग्री का वितरण आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है,भोपाल के लाल परेड मैदान में मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है,जिसमें EVM और मतदान से जुड़े दस्तावेज है, भोपाल की 7 विधानसभा सीटों के लिए 2034 पोलिंग बूथ बनाये गए है, वही जिले में करीबन 21 लाख मतदाता है, इसके साथ ही करीबन 16 हजार कर्मचारी और अधिकारियों की ड्यूटी मतदान के लिए लगाई गई है।

EC give reward for increasing voting percentage: भोपाल की 7 विधानसभा सीटों के लिए 2 हजार 34 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 1,100 पोलिंग बूथों कोअति संवेदनशील श्रेणी में रखा है। निर्वाचन आयोग द्वारा इन 1,100 पोलिंग बूथों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराई जाएगी, इन कैमरों पर नजर कंट्रोल रूम से रखी जाएगी, भोपाल के 111 बूथ ऐसे रहेंगे, जिसकी कमान सिर्फ महिलाओं के हाथों में ही रहेगी,भोपाल की सातों विधानसभाओं के लिए 120 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं, जहां विशेष सजावट की जाएगी।

EC give reward for increasing voting percentage: भोपाल के 510 संवेदनशील केन्द्रों पर माइक्रो ऑबजर्बर तैनात होंगे, 1,100 बूथ पर वेब कस्टिंग होगी। मतदान सामग्री का वितरण लाल परेड ग्राउंड पर होगा। 16 नवंबर की सुबह सामग्री देने के बाद पार्टियां केन्द्रों की ओर रवाना हो जाएगी। भोपाल जिले में सात विधानसभा आती है, इनमें बैरसिया, भोपाल उत्तर, नरेला, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा और हुजूर शामिल है, सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र भोपाल की गोविंदापुरा सीट पर 369 हैं। जबकि बैरसिया में 270, भोपाल उत्तर में 246, नरेला में 330, भोपाल दक्षिण पश्चिम में 233, भोपाल मध्य में 243 और हुजूर में 343 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Special Offer For Manoj: क्या आपका नाम भी है “मनोज” तो ये स्पेशल ऑफर सिर्फ आपके लिए, आधार कार्ड दिखाने पर मिलेगी सुविधा

ये भी पढ़ें- Sourav Ganguly On Virat Kohli: अभी खत्म नहीं हुए हैं विराट, कोहली का 50वीं शतकीय पारी पर सौरभ गांगुली ने दिया बड़ा बयान

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers