अरूण मिश्रा, दतिया:
Datia Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश के दतिया में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करते समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि दतिया की जनता गुलाम नहीं है। दतिया की जनता को आप गुलाम कह रहे हो यह आपकी विकृत मानसिकता की उपज है। उन्होंने कहा आप दो मंत्री बनाने की बात कह रहे हो मंत्री तो तब बनाओगे जब सरकार बना पाओगे।
राजेंद्र भारती एवं अवधेश नायक को बनाया जाएगा मंत्री
मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। यहां यह उल्लेखनीय है कि आज एक सभा के दौरान दतिया में कमलनाथ ने दतिया की जनता को गुलामी से मुक्ति दिलाने की बात कही थी। उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार बनने पर दतिया से राजेंद्र भारती एवं अवधेश नायक को मंत्री बनाया जायेगा।
Read More: सचिन तेंदुलकर के पास हैं कौन-कौन सी कारों का कलेक्शन, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
Datia Assembly Elections 2023: दतिया की जनता को गुलाम कहना आपकी विकृत मानसिकता का प्रतीक है। यदि कांग्रेस जीते तो आजादी हारे तो गुलामी। नरोत्तम ने कहा आंकलन गलत कर रहे हो कमलनाथ जी आप मंत्री बनाते फिर रहे हो मंत्री तो तब बनाओगे जब सरकार बनाओगे। जब बनी बनाई नहीं चला पाए तो बनाओगे जनता किसी मुगालते में नहीं है।
Follow us on your favorite platform: