दतिया : Datia Assembly Election 2023 : नवरात्र के पहले दिन जैसा सोचा जा रहा था और पीसीसी चीफ ने भी दावा किया था वैसा ही हुआ। पितृपक्ष के समापन के बाद कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की सूची पर मोहर लगा दी है। इसी क्रम में कांग्रेस ने दतिया जिले की सेंवड़ा विधानसभा से दतिया राज परिवार के सदस्य कुंवर घनश्याम सिंह को प्रत्याशी बनाया है। IBC24 से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर घनश्याम सिंह ने कहा सेंवड़ा क्षेत्र में पर्यटन की पर्याप्त संभावनाएं हैं। यहां सनकुआं जैसा जलप्रपात है यहां रतनगढ़ माता जैसा लोक है।
उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को लेकर इंदरगढ़ नगर में बायपास , सेंवड़ा विधानसभा में किसानों को समय पर बिजली,पानी एवं खाद उपलब्ध कराना एवं सेंवड़ा विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने हेतु एक कारखाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। कुंवर घनश्याम सिंह ने दतिया की सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत के साथ साथ मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया।
Datia Assembly Election 2023 : IBC24 से बात करते हुए कुंवर घनश्याम सिंह ने कहा पार्टी ने हमें सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। हमने इस बार भी पूरे मनोयोग से क्षेत्र की जनता की सेवा की है। उन्होंने कहा जब 15 महीने तक कमल नाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार रही तब हमने ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह से कहकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को दूर करने का भरसक प्रयास किया है। हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में 8 नए बड़े-बड़े विद्युत सब स्टेशन उस समय में लगवाए हैं। 15 महीने बाद हमारी सरकार गिरा दी गई और हम विपक्ष में आ गए।
उसके बाद भी हमें लगातार क्षेत्र की जनता की समस्याएं सदन से लेकर सड़कों तक उठाई। हमने तमाम आंदोलन किए हैं और अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराया है लेकिन सरकार ने सदैव सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा आगे अगर जनता उन्हें मौका देती है तो हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता क्षेत्र में किसानों को समय पर बिजली, पानी एवं खाद बीज उपलब्ध कराना होगी। उन्होंने कहा यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो सेवड़ा से दतिया तक फोरलेन तीनों पुल जो टूट जय उनका पुनर्निर्माण एवं इंदरगढ़ का बायपास उनकी प्राथमिकता रहेंगी।