Chhindwara Assembly Election ; छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा शहर के बडवन क्षेत्र से लगे हुए चर्च कंपाउंड में भाजपा के पूर्व महामंत्री राजू नरोटे तथा शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्शी के बीच जमकर गाली गलौज हुई है। यहां पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया।
बता दें कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का दौर जारी है। इस बीच वोटिंग शुरू होने से पहले उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा पर भाजपा के प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाहा जीतने के लिए 500- 500 रुपए बांटने के आरोप लगे थे। ये आरोप कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक प्रवीण पाठक के द्वारा लगाए गए थे। जिस पर अब बीजेपी के प्रत्याशी नारायण कुशवाहा की सफाई आई है। नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा है कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं…वह अपना गिरेबान देखें की शराब बांटने का काम पैसे बांटने का काम और गुंडागर्दी का काम कौन करता है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे व्यक्ति और उनके स्टाफ पर इस तरह के आरोप लगाना गलत है।