Reported By: Naveen Singh
, Modified Date: October 20, 2023 / 04:50 PM IST, Published Date : October 20, 2023/4:46 pm ISTभोपाल: Bundelkhand Politics 2023 विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर अपनी जीत तय करने जनता के बीच पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने लगभग अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है तो भाजपा की भी जल्द ही 94 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद बुंदेलखंड का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। तो चलिए जानते हैं क्या ऐसे समीकरण बन रहे है जो यहां के चुनाव को दिलचस्प बनाते हैं?
Bundelkhand Politics 2023 दरअसल बुलेंदखंड संभाग के 6 जिले में 26 सीटें आती है। मध्य प्रदेश कांग्रेस की दूसरी सूची में सागर से 4 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
बता दें कि कांग्रेस ने कांग्रेस ने कल 88 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इससे पहले 144 सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी थी। दूसरी सूची जारी होने के बाद कांग्रेस 129 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। सिर्फ एक सीट बैतूल से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हो पाया है। कांग्रेस नेताओं को माने तों जल्द ही बैतूल के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
Read More: पांच गांव के किसानों ने चुनाव बहिष्कार करने का किया ऐलान, जानें क्या है ग्रामीणों की मांग
सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की है कि पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार सकती है। लेकिल फिलहाल निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर नहीं हो पाया है। ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस किस उम्मीदवार पर दांव खेलती है।