CM Shivraj Big Statement: बुधनी। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।
CM Shivraj Big Statement: बुधनी के जैत में मतदान करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने IBC 24 पर बड़ा बयान दिया है। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा कि कहीं काटें की टक्कर नहीं चुनाव एकतरफा है भाजपा की महाविजय तय है। महिलाओं वोटरों की मतदान केंद्र पर भीड़ के सवाल पर सीएम ने कहा कि भैया को बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है।
CM Shivraj Big Statement: पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीजेपी पर धनबल के प्रयोग के आरोप पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस गुंडागर्दी शराब का उपयोग कर रही है, हमारे प्रत्याशियों पर भी हमले हो रहे है। कमलनाथ जी हार की भूमिका बना रहे है। इस दौरान कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल ओल्ड हो चुका है।