MP BJP Ghosna Patra: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र : गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने का वादा |

MP BJP Ghosna Patra: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र : गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने का वादा

MP BJP Ghosna Patra 2023: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी का चुनावी संकल्प पत्र का विमोचन किया है। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2023 / 02:36 PM IST
,
Published Date: November 11, 2023 2:35 pm IST

MP BJP ghosna patra: भोपाल। मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज एमपी बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, भाजपा के प्रदेश मुख्य कार्यालय में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी का चुनावी संकल्प पत्र का विमोचन किया है। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए हैं।

read more: जानिए CM Bhupesh Baghel का आज का पूरा कार्यक्रम | CG Latest News | CG Politics | Khabar Bebak

संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जो कहा था वो किया है। जो नहीं कहा था वो भी किया। सीएम राइस स्कूल, हिंदी में मेडिकल पढ़ाई, 4 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, लाडली बहना योजना, किसान निधि योजना, किसान कल्याण योजना, वंदे भारत, संत रविदास की प्रतिमा जैसी योजनाओं संकल्प पत्र में नहीं थीं, फिर भी लागू की। इस बार हम गरीबों को पक्के मकान देंगे, गांव की महिलाओं को ट्रेनिंग देकर काम देंगे, आर्थिक मदद देंगे, गेहूं 2700 धान 3100 रुपए क्विंटल में खरीदेंगे। किसान सम्मन निधि में इजाफा, जनजाति भाइयों को राजगार, तेंदूपत्ता 4 हजार प्रति बोरा, एकलव्य विद्यालय हर तहसील में, फ्री शिक्षा को 8वीं से बढ़ाकर 12वीं तक किया जाएगा, नए आईआईटी और aiims के आधार पर mp के मेडिकल इंस्टीट्यूट तैयार होंगे।

MP BJP Ghosna Patra 2023 PDF, Modi ki Guarantee

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र 2023 नाम दिया है, बीजेपी के संकल्प पत्र की टैग लाइन मोदी की गारंटी और भाजपा का भरोसा रखा गई है। संकल्प पत्र के विमोचन समारोह में वीडी शर्मा ने उद्बोधन करते हुए बताया कि सभी 10 संभागों में सम्मेलन हुए, जन भावनाओं को एकत्रित किया, अलग अलग राज्यों के घोषणा पत्रों का अध्ययन किया, समाज के जुझाव लिए गए , सभी वर्गों से आए सुझाव के बाद तकनीकी तौर पर संकल्प पत्र तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र मात्र कुछ पन्ने नहीं जानता का भरोसा है, उन बातों का संकल्प पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है, सुझाव पेटी यात्राओं से भी सुझाव मिले, 7 लाख से अधिक सुझाव एकत्रित किए, प्रबुद्ध जनों के सम्मेलनों में भी 50 हजार संकल्प मिले।

read more: Happy Chhoti Diwali 2023 Wishes: ‘चारों ओर खुशहाली है आज छोटी दिवाली है’ इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि समय के साथ साथ संकल्प पत्र, घोषणा पत्र, विजन डॉक्यूमेंट की महत्ता घटती गई है, क्योंकि दूसरे दल वादे करके भूल जाते हैं। बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट को अपना रोड मैप बनाया है, जो सरकार बीजेपी की आती है उसका काम होता है की सभी मिनिस्टर को जिम्मेदारी देकर घोषणाएं पूरी कराएं, पार्टी भी समय समय पर इसकी समीक्षा करती है, बीजेपी की पॉलिसी में 3 फॉर्मूले पर काम किया जाता है, इंटरफॉर्म, रिफॉर्म, और ट्रांसफॉर्म। उन्होंने कहा कि एमपी ने 20 साल की बीजेपी सरकार में इंडस्ट्री खेती इंफ्रास्ट्रक्चर समेत सभी क्षेत्रों में विकास किया है।

वहीं सीएम शिवराज सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस ने टिप्पणी की, कि नरक चतुर्दशी के दिन बीजेपी संकल्प पत्र क्यों ला रही है, कांग्रेस को हमारी संस्कृति की जानकारी नहीं है। आज ही के दिन 16000 रानियों को भगवान कृष्ण ने कंश के चंगुल से आजाद कराया था, कांग्रेस हमारे इतिहास के बारे में नहीं जानती, कोई नेता कंश को कंश मामा कह देता है, कोई राम हो 13 वर्ष का बनवास दिला देता है। सीएम ने कहा कि हामरी योजनाएं कागजी नहीं, हमारी योजनाएं जनता का दर्द देखकर बनाई गईं, बेटियां कोख में मारी जाती थी, तो हमने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। बहनों को सशक्त करने के लिए लाडली बहना योजना बनाई, गरीब कल्याण के लिए गरीबों को पट्टा दिया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

 

 

 

 

 

 

 
Flowers