भोपाल : MP Vidhan Sabha Chunav 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मौजूदा 67 विधायकों में से 37 को फिर से मौका मिला है, जबकि 3 मंत्रियों सहित 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। बीजेपी अभी तक प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 228 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है जबकि दो सीटें अभी भी होल्ड पर हैं। इस सूची में तीन मंत्रियों के नाम काटे गए है। वहीं 12 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने MP और छत्तीसगढ़ के लिए ऑब्जर्वर किए नियुक्त, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
कौन सी सीटों पर कौन किसके सामने
भाजपा कांग्रेस
मेहगांव – राकेश शुक्ला राहुल भदौरिया
भांडेर- घनश्याम पिरोनिया फूल सिंह बरैया
पोहरी- सुरेश राठखेड़ा धाकड़ कैलाश कुशवाहा
बमोरी- महेंद्र सिंह सिसौदिया ऋषि अग्रवाल
अशोकनगर- जजपाल सिंह जज्जी हरिबाबू राय
मुंगावली- बृजेंद्र सिंह यादव राव यादवेंद्र यादव
टीकमगढ़- राकेश गिरी यादवेंद्र सिंह
निवाड़ी- अनिल जैन अमित राय
सेमरिया- केपी त्रिपाठी अभय मिश्रा
धौहनी- कुंवर सिंह टेकाम श्रीमती कमलेश सिंह