EV TO EVM IBC24 Bhopal North
भोपाल: इस चुनाव में आईबीसी24 आप तक पहुंचा रहा है हर सीट की पल-पल की खबर क्योंकि चुनाव का मतलब है सिर्फ IBC24। इसी कड़ी में अब EV टीम पहुँच चुकी है मध्य प्रदेश के सबसे हाई प्रोफ़ाइल सीटों में शुमार भोपाल उत्तर विधासनभा में। हमने यहाँ की समस्याओं पर सीधे जनता और मतदाताओं से बात की। हमने जानने की कोशिश की यहाँ के चुनावी मुद्दों को, हमने टटोलने का प्रयास किया मतदाताओं के मन को। आप भी देखिये विधानसभा चुनाव को लेकर कितने तैयार है नेता, जनता और भोपाल उत्तर के मतदाता, सिर्फ हमारी स्पेशल चुनावी कवरेज ईवी टू ईवीएम पर..