Know about the new minister’s of Shivraj cabinet: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब चंद ही दिनों का वक्त बाकि है। ऐसे में पार्टियां सभी वर्गो को साधने में जिटी हुई है। ऐसे में आज शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो गया। इसमें 3 मंत्रियों को जगह मिली है। जिसमें गौरी शंकर बिसेन, राजेंद्र शिक्ल और राहुल सिंह लोधी को कैबिनेट में जगह मिली। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने गौरी शंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल को बैबिनेट मंत्रई की शपथ दिलाई तो वहीं राहुल सिंह लोधी को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई। इन तीनों मंत्रियों को मिलाकर अब शिवराज कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है।
Know about the new minister’s of Shivraj cabinet: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब 40 दिन पहले जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन साधने के लिए टीम शिवराज में तीन नए मंत्री शामिल हो गए हैं। नए मंत्रियों में सबसे पहले महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से राहुल लोधी ने शपथ ली। शिवराज कैबिनेट में अब 33 मंत्री हो गए हैं। 1 पद अब भी खाली है। मंत्रिमंडल विस्तार के लिए शुक्रवार देर रात CM शिवराज ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक चर्चा हुई। जिसके बाद तीनों मंत्रियों को कॉल कर सुबह 8:45 बजे राजभवन में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया गया। आइए आपको बताते है कि मंत्रि मंडल में शपथ लेने वाले तीनों मंत्रियों के बारे में-
– Know about the new minister’s of Shivraj cabinet: बालाघाट से 7वीं बार के विधायक हैं। छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे। 1985, 1990, 1993, 2003 में विधायक बने।
– 2008 में 13वीं विधानसभा के सदस्य बने । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहकारिता मंत्री रहे।
– Know about the new minister’s of Shivraj cabinet: विधानसभा की कई समितियों के सदस्य और सभापति भी रह चुके हैं। 1998, 2004 में लोकसभा के सदस्य चुने गए।
– 25 दिसंबर 2000 से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रहे।
– Know about the new minister’s of Shivraj cabinet: मध्यप्रदेश भाजपा के तीन बार उपाध्यक्ष रहे।
– Know about the new minister’s of Shivraj cabinet: रीवा सीट से चार बार के विधायक। मप्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
– विंध्य अंचल में BJP का बड़ा चेहरा। 2003 में पहली बार विधायक बने। लगातार जीतते आ रहे।
– Know about the new minister’s of Shivraj cabinet: 2018 के चुनाव में BJP को विंध्य में बड़ी कामयाबी मिली थी। रीवा जिले की सभी 8 सीट BJP जीती थी।
– पूर्व CM उमा भारती के भतीजे और टीकमगढ़ जिले की खरगापुर सीट से विधायक हैं।
– Know about the new minister’s of Shivraj cabinet: राहुल को शामिल करके उमा भारती और उनके समर्थकों को साधा जा सकता है।
– लोधी वोट में अच्छी पकड़ है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें