Kamalnath on BJP

MP Assembly Election 2023: “बीजेपी नेता खुद स्वीकार रहे पार्टी में गुटबाजी, आलाकमान को लीडरशिप पर भरोसा नहीं” जानें किसने कही ये बात

Kamalnath on BJP कमलनाथ ने फिर BJP की लीडरशिप पर खड़े किए सवाल, कमलनाथ का ट्वीट - BJP के नेता इंटरव्यू के दौरान स्वीकार रह पार्टी की गुटबाजी

Edited By :   Modified Date:  September 11, 2023 / 12:12 PM IST, Published Date : September 11, 2023/12:08 pm IST

Kamalnath on BJP: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने फिर बीजेपी की लीडरशिप पर सवाल खड़े किए है। कमलनाथ ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता इंटरव्यू के दौरान पार्टी की गुटबाजी स्वीकार रहे है। BJP के पास न रणनीति है न सेनापति है। बीडेपी दिल्ली से चुनाव लड़ रही है। एमपी की लीडरशिप पर बीजेपी आलाकमान को भरोसा नहीं है।

Kamalnath on BJP: कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि मप्र में जिस प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेतागण अपने साक्षात्कारों में उनकी अपनी ही पार्टी द्वारा अपनी अवहेलना, उपेक्षा और अपमान की सरेआम बात कर रहे हैं, उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस के प्रति जन-समर्थन देखकर भाजपा पहले ही हताश हो चुकी है और दिखावटी चुनाव लड़ रही है, इसीलिए न उसके पास रणनीति है न सेनापति। इसीलिए न वो वरिष्ठों को महत्व दे रही है न कनिष्ठों को।

Kamalnath on BJP: भाजपा दिल्ली से ही मप्र का चुनाव संचालित करके दिखा रही है कि उसे न तो मप्र के नेतृत्व पर विश्वास है, न नेताओं और संगठन पर।दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं लोकतंत्र नहीं क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है; न कि ऊपर से नीचे, लेकिन ये बात अलोकतांत्रिक भाजपा की समझ में नहीं आयेगी। भाजपा की सामूहिक विदाई का समय आ गया है।

ये भी पढ़ें- Raid in Bhopal restaurant: राजधानी में नियमों के धज्जियां उड़ाते रेस्टोरेंट पर आबकारी विभाग का छापा, ऐसी हालत में मिले युवक-युवतियां

ये भी पढ़ें- Hamidiya Road name Change: बदल दिए जाएंगे राजधानी के इस प्रमुख जगहों के नाम, जानें वजह, बैठक में ये प्रस्ताव होंगे पेश

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें