MP congress candidate 1st list

MP Assembly Election 2023: इस दिन जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, एमपी कांग्रेस ने किया ऐलान

MP congress candidate 1st list कांग्रेस 15 सितंबर तक जारी कर देगी उम्मीदवारों की पहली सूची, 12 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की फाइनल बैठक

Edited By :  
Modified Date: September 5, 2023 / 09:20 AM IST
,
Published Date: September 5, 2023 9:20 am IST

MP congress candidate 1st list: भोपाल। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे ही पार्टीयों ने भी तैयारी तेज कर दी है। जहां बीजेपी ने अपने 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। जिसके बाद कांग्रेस ने भी लगीतीर बैठकों का दौर जारी है। दिग्गजों द्वारा उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जा रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। पार्टी इस महीने अपने उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी करने जा रही है।

MP congress candidate 1st list: मिली ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस 15 सितंबर तक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी। 12 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में पहली सूची को लेकर फाइनल बैठक होगी। पहली सूची में हरी हुई सीटों और सिंगल नाम वाली सीटों के प्रत्याशी घोषित होंगे। भोपाल में स्क्रीनिंग कमेटी सभी जिलाध्यक्षों, प्रभारियों से रायशुमारी कर चुकी है। मौजूदा 95 विधायकों को भी कमेटी टटोल चुकी है। आज टिकट के सभी दावेदारों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का ओपन फ़ॉर ऑल है।

ये भी पढ़ें- Jupiter Vakri In Mesh: इस साल के अंत तक छोड़ दे सारी चिताएं, इन 4 राशियों के जातकों के खुलने जा रहे भाग्य के द्वार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers