MP BJP candidate 2nd list 2023: भोपाल। जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आती है, वैसे-वैसे नेताओं और सियासी दलों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में सरगर्मी बढ़ रही है। नेता और सियासी दल जनता के दरबार में अपनी उपलब्धियां बताने और विरोध पक्ष की खामियां गिनाने में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच मध्यप्रदेश के 64 उम्मीदवारों के संभावित नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी पार्टी ने अधिकारिक तौर पर उम्मीवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच IBC24 के हाथ दूसरी लिस्ट में आने वाले संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए है।
MP BJP candidate 2nd list 2023: जिसमें जुन्नारदेव से आशीष ठाकुर और नथन शाह कवरेती, अमरवाड़ा से उत्तम ठाकुर और कामनी शाह, परासिया से ताराचंद बावरिया और ज्योति डहेरिया, जबलपुर पश्चिम से अभिलाष पांडे और प्रभात साहू इसी के अलावा जबलपुर उत्तर से धीरज पटेरिया और रोहित जैन के नाम लगभग तय माने जा रहें है। बता दें कि भाजपा ने बीते दिनों विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की थी। जारी सूची में 39 उम्मीदवारों का नाम शामिल था। अब 64 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं, जिनकी टिकट लगभग तय मानी जा रही है।
https://www.youtube.com/live/boP31wX_lRo?si=8Seo_3N_TRxO3iS3
ये भी पढ़ें- ITR Verification: आज ही निपटा लें ये काम, वरना भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना, आपके पैसों से जुड़ा है मामला
ये भी पढ़ें- Electricity bill zero: खुशखबरी, सितंबर में बिजली का बिल आएगा जीरो, कैबिनेट का बड़ा फैसला
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें