Barwara Assembly Election: मतदान का बहिष्कार करने वाले खम्हरिया गांव में अंतिम घंटे में शुरू हुई वोटिंग, DCP की समझाइश के बाद उमड़ पड़े गांव वाले |

Barwara Assembly Election: मतदान का बहिष्कार करने वाले खम्हरिया गांव में अंतिम घंटे में शुरू हुई वोटिंग, DCP की समझाइश के बाद उमड़ पड़े गांव वाले

विकासखण्ड के खम्हरिया गांव के लोगों ने लोकतंत्र की मुख्यधारा ‌से जुड़ने के लिए उत्साह पूर्वक मतदान प्रक्रिया में शामिल हो गए है

Edited By :  
Modified Date: November 17, 2023 / 05:04 PM IST
,
Published Date: November 17, 2023 5:03 pm IST

Barwara Assembly Election: कटनी। मतदान का बहिष्कार करने वाले बडवारा विधानसभा क्षेत्र के ढीमरखेड़ा विकासखण्ड के खम्हरिया गांव के लोगों ने लोकतंत्र की मुख्यधारा ‌से जुड़ने के लिए उत्साह पूर्वक मतदान प्रक्रिया में शामिल हो गए है। इन ग्रामीणों ने सुबह से ही मतदान नहीं करने का निर्णय लिया था और मतदान का ​बहिष्कार कर दिया था।

लेकिन बाद में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देश पर ग्रामीणों को विकास के लिए मतदान का महत्व समझाने खम्हरिया पहुंचे डीपीसी के के डेहेरिया और फ़ैज़ मोहम्मद ने ग्रामीणों को समझाइश दी। इसके बाद यहां के मतदान केन्द्र क्रमांक 248,249 और 250 में मतदान करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

read more: Agar Malwa Assembly Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने पत्नी सहित डाला वोट, एमपी में कांग्रेस की सरकार बनाने का किया दावा

इधर छिंदवाड़ा शहर के बडवन क्षेत्र से लगे हुए चर्च कंपाउंड में भाजपा के पूर्व महामंत्री राजू नरोटे तथा शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्शी के बीच जमकर गाली गलौज हुई है। यहां पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया।

read more: ई-कॉमर्स उद्योग की निर्यात के लिये माल भंडार आधारित मॉडल में एफडीआई की मांग

बता दें कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का दौर जारी है। इस बीच वोटिंग शुरू होने से पहले उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा पर भाजपा के प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाहा जीतने के लिए 500- 500 रुपए बांटने के आरोप लगे थे। ये आरोप कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक प्रवीण पाठक के द्वारा लगाए गए थे। जिस पर अब बीजेपी के प्रत्याशी नारायण कुशवाहा की सफाई आई है। नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा है कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं…वह अपना गिरेबान देखें की शराब बांटने का काम पैसे बांटने का काम और गुंडागर्दी का काम कौन करता है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे व्यक्ति और उनके स्टाफ पर इस तरह के आरोप लगाना गलत है।

 

 
Flowers