आष्टा। Ashta Vidhansabha Chunav 2023: आज मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर मतदान होने है। जहां एक ओर पूरा प्रदेश लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों के द्वारा चुनाव बहिष्कार का ऐलान करते हुए सड़र नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। वर्षों से सड़क की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने अब तक एक भी मतदान नहीं किया है।
अब तक नहीं किया मतदान
बता दें कि आष्टा जनपद इलाके की गोपालपुर पंचायत में हमीदपुर के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। वर्षो से सड़क की समस्या से परेशान ग्राम वासियों ने अब तक मतदान नहीं किया है। इस विधानसभा क्षेत्र के हमीदपुर गांव में करीब 406 मतदाता है जिसमें से अब तक सिर्फ 10 मतदाताओं ने ही मतदान किया है।
Ashta Vidhansabha Chunav 2023: ग्रामीण अपनी इस मांग को लेकर अड़े हुए। वहीं ग्रामीणों को मनाने के लिए भाजपा कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी आए लेकिन दोनों ही प्रत्याशी ग्रामीणों को मनाने में विफल रहे। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, बावजूद इसके समस्या का अब तक कोई हल नहीं हुआ है। यहां देखने वाली बात ये है कि क्या ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अड़े रहेंगे या फिर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सहभागिता निभाते हुए मतदान करेंगे?