भोपाल: Amla Congress Candidate 2023 विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ते ही जा रही है। यहां भाजपा-कांग्रेस ने लगभग सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बीच कांग्रेस पार्टी से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कांग्रेस पार्टी आमला सीट से अपना उम्मीदवार बदल सकती है। बता दें कि पार्टी ने यहां मनोज मावले को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
Amla Congress Candidate 2023 मिली जानकारी के अनुसार आज राज्य सरकार ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। निशा बांगरे पहले ही इस बात का खुलासा कर चुकीं हैं कि वो चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे रहीं हैं। लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। मामला हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। आखिरकार हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
दूसरी ओर कांग्रेस ने कल तक आमला सीट के उम्मीदवार के नाम का खुलासा नहीं किया था। लेकिन निशा बांगरे के इस्तीफे की मंजूरी में लेटलतीफी के चलते पार्टी ने मनोज मावले के नाम का प्रत्याशी के तौर पर ऐलान कर दिया। वहीं, आज निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने के बाद ये खबर आ रही है कि मनोज मावले की जगह पार्टी निशा बांगरे को चुनावी मैदान में उतार सकती है। हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से ऐसी अधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन चुनावी साल में कयासों का बाजार गर्म है।