भोपाल: मध्य प्रदेश में वैसे तो मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है… लेकिन कई दूसरे दल भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं… इसी कड़ी में अब ओवैसी की पार्टी AIMIM की भी एंट्री हो गयी है.. प्रदेश में AIMIM ने 4 जगह अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं.. जिसमें से इंदौर में 2 उम्मीदवार हैं… इन उम्मीदवारों के नामांकन भरने के साथ ही प्रदेश में AIMIM पर राजनीति शुरू हो गई है।
मध्य प्रदेश की राजनीती में अब ओवेसी की पार्टी AIMIM की एंट्री हो गयी है, प्रदेश में AIMIM में 4 जगह अपने उम्मीदवार चुनाव में खड़े किये है जिसमे से इंदौर में 2 उम्मीदवार है, इन उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन भरने के साथ ही प्रदेश में AIMIM पर राजनीती शुरू हो गयी है, कांग्रेस ने आरोप लगाया है की AIMIM के उम्मीदवार भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसे स्थानों पर खड़े किये गए है, जहा पर कांग्रेस मजबूत है, वही बीजेपी ने इन आरोप को सिरे से ख़ारिज किया है और कहा है की जनता उसे वोट देगी जिसने काम किया हो
दरअसल इंदौर की विधानसभा 1 और विधानसभा 5 में ओवेसी की राजनीतक पार्टी AIMIM ने उम्मीदवार मैदान में उतारे है, इन उम्मीदवारों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, कांग्रेस ने आरोप लगाया है की AIMIM ने जिस जगह अपने उम्मीदवार खड़े किये है वहा पर अल्पसंख्यक वोटो की संख्या से कांग्रेस मजबूत है, साथ ही कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाए की AIMIM के उम्मीदवारों ने बीजेपी के लोगो के साथ जाकर नामांकन दाखिल किया है और प्रस्तावक में भी फर्जी हस्ताक्षर किये है।
वही कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी के विधानसभा 5 से प्रत्याशी और मौजूदा विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा की AIMIM के प्रमुख तो हमेशा बीजेपी के खिलाफ ही बोलते है ऐसे में वो बीजेपी के समर्थन में कैसे काम कर सकते है।
Follow us on your favorite platform: