Lalduhoma will take oath as the CM of Mizoram

Mizoram Assembly Election 2023: सीएम के नाम पर लगी मुहर, 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे राजभवन में लेंगे शपथ

Mizoram Assembly Election 2023 : सीएम के नाम पर लगी मुहर, 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे राजभवन में लेंगे शपथ

Edited By :   Modified Date:  December 6, 2023 / 02:03 PM IST, Published Date : December 6, 2023/2:03 pm IST

आइजोल:  मिजोरम की जनता का इंतजार अब खत्म हो चुका है। राज्य में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगा दी गई है। बता दें कि राज्य में अब लालदुहोमा (मनोनीत मुख्यमंत्री) 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे राजभवन लॉन में मुख्यमंत्री पद की शपत लेंगे। मिज़ोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने कहा, कि “लालदुहोमा (मनोनीत मुख्यमंत्री), जिन्हें ZPM के विधायक दल के नेता के रूप में चुना जा रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि लालदुहोमा ने आज मुझसे मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। मैंने उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त किया और सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। शपथ ग्रहण समारोह 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे राजभवन लॉन में फिक्स किया जा रहा है।” बता दें कि मिजोरम समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के सीएम फेस को लेकर अभी हलचल मची हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp