PM Modi ko Congress ne Kitne Bar di Gaali

पीएम मोदी को कांग्रेस ने कितने बार दी गाली? क्या आप जानते हैं? आज खुद प्रधानमंत्री ने कर दिया खुलासा

पीएम मोदी को कांग्रेस ने कितने बार दी गाली? क्या आप जनते हैं? आज खुद प्रधानमंत्री ने कर दिया खुलासा!PM Modi ko Congress ne Kitne Bar di Gaali

Edited By :  
Modified Date: April 29, 2023 / 01:31 PM IST
,
Published Date: April 29, 2023 1:28 pm IST

बेंगलुरु: PM Modi ko Congress ne Kitne Bar di Gaali कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे—जैसे नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ते ही जा रही है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी ल्गातार तेजी होती नजर आ रही है। चुनाव प्रचार की इस कड़ी में आज पीएम मोदी बीदर, हुमनाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दे कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सर्प बोला था, जिसके बाद भाजपा नेता ने पलटवार करते हुए सोनिया गांधी को विष कन्या बताया था। वहीं, आज पीएम मोदी ने कहा कि जब जब कांग्रेस ने मुझे गाली उनको हार का सामना करना पड़ा।

Read More: करेले के जूस के बेहतरीन फायदे, कई जटिल बीमारियों से मिलेगा छुटकारा 

PM Modi ko Congress ne Kitne Bar di Gaali कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझे 91 बार गाली दी लेकिन हर बार जनता ने उन्हें नकार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है जो सामान्य मानवी की बात करता है, जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है, जो उनकी स्वार्थ भरी राजनीति पर प्रहार करता है। बड़े से बड़े महापुरुष उनकी गालियों के शिकार हुए हैं। जब मैं ये देखता हूं, तो सोचता हूं चलो मैं अकेले नहीं हूं गाली खाने वाला। उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर और वीर सावरकर जैसे महापुरुषों को गालियां दी, वहीं वो मोदी को देते हैं। मैं इसे उपहार मानता हूं। कांग्रेस गालियां देती है, लेकिन मैं जनता के लिए काम करता रहूंगा। जनता के समर्थन से गालियां मिट्टी में मिल जाएगी। मुझे कर्नाटक के लिए और सेवा करनी है। कर्नाटक के विकास के लिए पूर्ण बहुमत की स्थायी सरकार चाहिए।’

Read More: 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, बोरे बासी खाएंगे सीएम भूपेश बघेल और मंत्री-विधायक, जनता से की ये अपील

पीएम मोदी ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि ‘आप सब एक ऐसा कर्नाटक चाहते हैं, जहां हाइवे और एक्सप्रेस-वे का विस्तार होता रहे। जहां मेट्रो की सुविधा और ज्यादा जिलों तक हो, जहां और भी अधिक संख्या में ‘वन्दे भारत’ जैसी आधुनिक ट्रेनें चलें, जहां हर खेत में सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं हो… पिछले पांच वर्षों में सामान्य मानवी ने कर्नाटक में विकास की जो रफ़्तार देखी है वो रुकना नहीं चाहते और आपके इन सपनों को पूरा करने का बीड़ा बीजेपी ने उठाया है। कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का होना बेहद जरूरी है।’

Read More: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, फिर हुए IPS अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी 

पीएम मोदी ने कहा कि ‘जब हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की थी तब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार थी। इनको किसानों से कितनी नफरत है देखिए कि ये लाभार्थी किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेजने में रुकावटें पैदा करते थे, उनको तकलीफ यह थी इसमें बीच में कोई कटकी नहीं थी, पैसा सीधे किसानों के खाते में जा रहा था। इन्होने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों से जो वादे किए वो अभी तक धरती पर उतरे नहीं हैं। कांग्रेस ने इस क्षेत्र के गन्ना किसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया था जबकि हम उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर कर रहे हैं।’

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers