Vote from home started in Karnataka

Karnataka Elections 2023 : कर्नाटक में शुरू हुआ ‘वोट फ्रॉम होम’, ऐसे लोगों को मिलेगी सुविधा, मतदान के समय होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

Vote from home in Karnataka : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। कर्नाटक में ‘वोट फ्रॉम होम’ शुरू हुआ किया

Edited By :  
Modified Date: April 30, 2023 / 01:41 PM IST
,
Published Date: April 30, 2023 1:41 pm IST

बेंगलुरु : Vote from home in Karnataka : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। कर्नाटक में ‘वोट फ्रॉम होम’ शुरू हुआ किया गया है। इसके तहत चुनाव आयोग ने कर्नाटक में शनिवार से बैलेट पेपर से मतदान शुरू होने की घोषणा की है। चुनाव आयोग ने इस बार 80 साल से ऊपर के लोगों और दिव्यांग लोगों के लिए घर से मतदान करने की अनुमति दी है। चुनाव आयोग और मतदान एजेंटों की पांच सदस्यीय टीम उनके घर का दौरा करेगी और उनसे वोट लेगी। यह प्रक्रिया 29 अप्रैल से छह मई तक चलेगी।

यह भी पढ़ें : दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल यूज करती है नीता अंबानी, कीमत सुनकर आपको भी लग सकता है झटका 

मतदान के वक्त उपस्थित रहेंगे अधिकारी

Vote from home in Karnataka : चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को अपने घर से मतदान करने की अनुमति दी। उन्हें अपने घरों में गुप्त रूप से मतदान करने के लिए मतपत्र प्रदान किए जाएंगे। मतदान के दौरान दो मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक वीडियोग्राफर और पार्टी एजेंट सहित स्थानीय पुलिस मौजूद रहेगी।

बैलेट वोटिंग सिस्टम चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों और पुलिस कर्मियों की देखरेख में होगा। मतदान समाप्त होने के बाद बैलेट बॉक्स को स्ट्रांग रूम में भेज दिया जाएगा। वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी।

यह भी पढ़ें : India News Today 30 April Live Update: कर्नाटक में पीएम मोदी की हुंकार, कहा- ‘जमानत पर बाहर कांग्रेस का शाही परिवार, दे रहे उपदेश’ 

मतदान प्रक्रिया की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

Vote from home in Karnataka : चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अनुपस्थित मतदाताओं का विवरण देगा। इसके तहत पात्र मतदाताओं को मतदान के बारे में पहले से जानकारी दी जाएगी। चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार, इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। मतदान के बाद मतपेटी को मतगणना केंद्र के उच्च सुरक्षा कक्ष में भेजा जाएगा। वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी।

मतदान प्रक्रिया के दौरान दो वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम को प्रत्येक घर में जाने की अनुमति है। चुनाव आयोग की टीम वरिष्ठ नागरिकों के घर पर जाएगी। अगर ऐसी स्थिति में मतदाता उपस्थित नहीं है तो चुनाव आयोग की टीम दोबारा उनके घर जाएगी, लेकिन अगर दूसरी बार मतदाता घर पर मौजूद नहीं है तो फिर उसे मतदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ मतदान के दिन अनुपस्थित इन मतदाताओं को मतदान केंद्र पर भी नहीं आने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Satta Matka की जगह अब जुआरी यहां लगा रहे दांव, मोटी रकम लगने वालों की बन रही पहली पसंद

इतने लाख लोगों को मिलेगा फायदा

Vote from home in Karnataka : इस नई मतदान व्यवस्था का राज्य में लगभग 5.71 लाख दिव्यांगों और 80 वर्ष से अधिक आयु के 12,15,763 बुजुर्ग वोटरों को फायदा मिलेगा। कर्नाटक चुनाव आयोग के आयुक्त मनोज कुमार मीणा के मुताबिक, कुल 99,529 लोगों ने वोट फ्रॉम होम विकल्प को चुना है, जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 80,250 वरिष्ठ नागरिक और 19,729 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers