Karnataka Election Result update : BJP's Plan disclose for Make Govt

Karnataka Election Result: ऐसे ही हार नहीं मानेगी भाजपा! बहुमत नहीं मिलने करेगी ये काम, जानिए क्या है प्लान?

Karnataka Election Result update : BJP's Plan disclose for Make Govt

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2023 / 01:17 PM IST
,
Published Date: May 13, 2023 1:17 pm IST

Karnataka Election Result update : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, कांग्रेस 130, भाजपा 66, जेडीएस 22 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है। यानी कांग्रेस बहुमत 113 के आंकड़े से 17 सीट ज्यादा। कांग्रेस को 42.8%, भाजपा को 36.1% और जेडीएस को 13.2% वोट मिलते दिख रहे हैं। आंकड़ों को देखें तो बीजेपी बहुमत से दूर है। ऐसे में उसका सरकार बनाने का सपना टूट सकता है। लेकिन पार्टी को अब भी पूर्ण बहुमत की उम्मीद है।

Read More : UP Nikay Chunav Result 2023 : यूपी में फिर चला CM योगी का जादू, झांसी मेयर सीट पर बीजेपी का कब्जा, बड़े अंतर से हासिल की जीत

Karnataka Election Result update एक न्यूज चैनल को दिए गए बयान में एक नेता ने कहा है कि यदि हमारा आंकड़ा बहुमत से कम रहता है, तो पार्टी के उन पूर्व नेताओं को वापस लाने की कोशिश करेगी, जिन्होंने निष्ठा बदली है और जो जीते हैं। दलबदल विरोधी कानून को रोकने के लिए इन नेताओं से अनुरोध किया जाएगा कि वे अपनी सीटों से इस्तीफा दे दें और बीजेपी सरकार का मार्ग प्रशस्त करें। बीजेपी निर्दलीय उम्मीदवारों में से किसी के जीतने पर उनका समर्थन हासिल करने की भी कोशिश करेगी। बीजेपी नेता ने बताया, यदि पार्टी पूर्ण बहुमत से बहुत कम आती है, तो बीजेप जद (एस) को समर्थन देगी और एच।डी। कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएगी। कुमारस्वामी, जो चिकित्सा जांच के लिए सिंगापुर में थे, शनिवार सुबह घर लौट आए और बीजेपी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने की अपनी इच्छा के बारे में पहले ही सूचित कर दिया है।

Read More : कांग्रेसियों ने रोका वर्तमान सीएम बोम्मई का काफिला, पार्टी के झंडे फहराकर मनाया जीत का जश्न 

कांग्रेस के प्लान को भी जान लीजिए

रुझानों में कांग्रेस को बहुमत तो मिल गया है लेकिन उसके बाद भी पार्टी अलर्ट मोड में है। कांग्रेस महासचिव (संगठन) के।सी। वेणुगोपाल पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला भी राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया, डी।के। शिवकुमार, जगदीश शेट्टार, एच।के। पाटिल व अन्य के सात बातचीत के लिए बेंगलुरु में मौजूद हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर भी चहल-पहल दिखाई दे रही है। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की पहली प्राथमिकता सरकार बनाने की होगी। अगर पार्टी को दस से कम सीटें मिलती हैं, तो जद (एस) को तोड़ने की कोशिश प्राथमिकता होगी।

 
Flowers