नई दिल्ली। karnataka assembly election 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने कमर कस ली है। मतदाता को अपनी ओर अकर्षित करने के लिए नेता अलग अलग वादे कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा ने कर्नाटक की जनता को लुभाने घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि बीपीएल परिवार को हर साल तीन गैस सिलिंडर फ्री दिये जाएंगे।
Read More: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!
karnataka assembly election 2023 उगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दीपावली पर हर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में किफायती, गुणवत्ता वाला और स्वस्थ भोजन देने के लिए अटल आचार केंद्र पोषाण योजना के तहत हर बीपीएल परिवार को हर दिन आधा किलो नंदिनी दूध और हर महीने पांच किलो श्री अन्न, श्री धन्य राशन किट दी जाएगी। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कर्नाटक में एनआरसी (NRC) और यूनीफार्म सिविल कोड (UCC) लागू करने का वादा किया है।
कर्नाटक में सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेंगे।
प्रदेश के हर वार्ड में अटल आहार केंद्र की होगी स्थापना।
बीपीएल परिवारों को तीन सिलिंडर मुफ्त में देंगे
बीपीएल परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध रोजाना
5 लाख रुपए के लोन तक कोई ब्याज नहीं लगेगा
किसानों को बीज के लिए दस हजार देगी बीजेपी सरकार
गरीब परिवार को पांच किलो चावल और 5 किलो मोटा अनाज
From free cylinders to BPL families, UCC, to affordable food scheme: Key promises in BJP's 16-point Karnataka manifesto
Read @ANI Story | https://t.co/oyeCMmkOnK#BJP #KarnatakaAssemblyElections2023 #JPNadda #bjpmanifesto pic.twitter.com/wHkurCXdY7
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2023