CM Basavaraj Bommai cast his vote: हावेरी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। 224 सीटों से 2614 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। कर्नाटक के सभी जिलों में पोलिंग स्टेशन पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी मे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव के मतदान केंद्र संख्या-102 पर अपना वोट डाला। वर्तमान मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने वोट डालने से पहले हुबली के हनुमान मंदिर और कावेरी के गायत्री मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनहोंने कहा कि मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपने मतदान के हक का इस्तेमाल करें और कर्नाटक के भविष्य के 5 साल के लिए वोट करें।
CM Basavaraj Bommai cast his vote: आम लोगों के अलावा नेता और सेलिब्रिटीज भी वोट डालने आने लगे हैं। अभिनेता प्रकाश राज ने शांतिनगर स्थित सेंट जोसेफ इंडियन स्कूल में पोलिंग स्टेशन में मतदान किया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने वोट डालने से पहले शिकारीपुर के हुच्चाराया स्वामी मंदिर और राघवेंद्र स्वामी मठ में दर्शन किए।
CM Basavaraj Bommai cast his vote: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के विजयनगर में पोलिंग बूथ में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हम तो हमेशा ही बजरंगबली की पूजा करते हैं, हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, पर कांग्रेस चुनाव के वक्त हनुमान भक्त बन जाती है। कर्नाटक तो हनुमान जी की जन्मथली है। यहां आकर कांग्रेस तो अपने मेनिफेस्टो में बजरंगदल को बैन करने की बात कर रही है। बेवकूफी का उदाहरण इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें- बुधादित्य राजयोग के बनने से खिलगी इन 3 राशियों की किस्मत, होगी कृपा, धनलाभ-तरक्की के योग
ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023 : शादी का जोड़ा पहनकर दुल्हन ने डाला वोट, कई दिग्गज नेता पहुंच रहे मतदान केंद्र
हावेरी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव के मतदान केंद्र संख्या-102 पर अपना वोट डाला।#KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/alemNcETN3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
#WATCH मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपने मतदान के हक का इस्तेमाल करें और कर्नाटक के भविष्य के 5 साल के लिए वोट करें: कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई, शिग्गांव pic.twitter.com/ofKGsYfNvi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें