Karnataka elections: BJP announces second list of 23 candidates, 7 sitting MLA's denied tickets

Karnataka elections : BJP ने एक बार फिर अपने फैसले से चौंकाया, 7 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे, शेट्टार की सीट पर सस्पेंस बरकरार

Karnataka elections : BJP ने एक बार फिर अपने फैसले से चौंकाया, 7 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे, शेट्टार की सीट पर सस्पेंस बरकरार

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2023 / 05:21 AM IST
,
Published Date: April 13, 2023 5:21 am IST

नई दिल्ली । कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। भाजपा के आधिकारिक मीडिया हैंडल ने ट्विटर पर कहा, “भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने कर्नाटक विधानसभा के आगामी आम चुनावों के लिए दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं।” कुल 7 मौजूदा विधायक दूसरी सूची में जगह नहीं बना सके।
सूची के अनुसार, हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नागराज छब्बी को कलघाटगी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़े :  कर्नाटक चुनाव 2023 : BJP ने जारी की 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पूर्व कांग्रेसी को भी दिया टिकट

पूर्व विधायक वाई संपंगी की बेटी अश्विनी संपंगी कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) से चुनाव लड़ेंगी। एनआर संतोष जो कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के करीबी रिश्तेदार हैं, उन्हें दूसरी सूची में जगह नहीं मिली है। जीवी बसवराजू को अरसीकेरे निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने के लिए टिकट मिला। मुदिगेरे निर्वाचन क्षेत्र से दीपक डोड्डैया को पार्टी ने टिकट दिया है। मुदिगेरे के मौजूदा विधायक कुमार स्वामी सूची में जगह नहीं बना सके। बीजेपी ने बिंदूर सीट से गुरुराज गंटीहोल को टिकट दिया है।उन्होंने मौजूदा विधायक सुकुमार शेट्टी की जगह ली जिन्हें टिकट नहीं मिला।

यह भी पढ़े :  CSKvsRR : 2 करोड़ दर्शको ने देखा Online मैच, धोनी की बल्लेबाजी के दौरान टूटे व्यूवरशिप के रिकार्ड

नई जारी सूची में शिवकुमार को चन्नागिरी से टिकट मिला है जो मदल विरुपक्षप्पा की सीट थी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मदल विरुपाक्षप्पा के परिवार से किसी को भी सूची में जगह नहीं मिली है।हाल ही में मदल विरुपाक्षप्पा का परिवार एक भ्रष्टाचार के मामले में शामिल था जिसके कारण एक प्राथमिकी और लोकायुक्त का छापा पड़ा।भाजपा द्वारा 12 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने बाकी हैं जिनमें हुबली धारवाड़ मध्य, कृष्णराजा, शिवमोग्गा, महादेवपुरा आदि निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल