ग्वालियर। Gwalior Assembly Election मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे नेता और प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार पर पूरी ताकत झोक दी है। इसी बीच आज उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे। इस दौरान उनका भावुक चेहरा देखने को मिला।
Gwalior Assembly Election दरअसल, आज मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर भीतरवार में चुनावी सभा को संबोधित किया। इसी दौरान एक हृदय को छू लेने वाली घटना हुई। जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक मंच से उतर लोगों से बात चीत करने लगे। उन्होंने एक बहन से पूछा, क्या नाम है और लाड़ली बहना योजना की जानकारी ली की उन्हें पैसे मिल रहे या नहीं।
कन्हैया बाई ने बताया उसे हर माह 10 तारीख का इंतेजार रहता है क्यूँकि उसके पांच बच्चे है तो उनके लालन पालन में बड़ी मदद मिलती हैं। इसके बाद कन्हैया बाई ने कहा यही सरकार चाहिए जो मुझे हर माह पैसे भेजे। ज्योतिरादित्य सिंधिया वही खड़े होकर जनता को सम्बोधित कर रहे थे, लेकिन अचानक कन्हैया बाई भावुक हो है और केंद्रीय मंत्री को पकड़ कर रोने लगी इसी क्षण ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कन्हैया बाई के इस भावुकता से प्रभावित हो गए व वह भी कन्हैया बाई के साथ भावनाओं में बह गए व उन्हें भी आंसू आने लगे। कई मिनट तक सभा रुक गई व सिंधिया जी भी मौन हो गए। हज़ारों के भीड़ में यह दृश्य देखकर कई लोगों के आँखों से आंसू आने लगे।
कुछ समय बाद केंद्रीय मंत्री ने खुद को सम्भाला व सभा का अंत किया। कन्हैया बाई ने बाद में मीडिया से बताया की वह पहले बहुत परेशान रहा करती थी। पाँच बच्चों को पालने में मुश्किल होती थी लेकिन अब यह 1250 रुपए उसे एक नई शक्ति देते है जिसके कारण वह अपने बच्चों का लालन पालन कर पा रही है । राज्य सरकार के इस कदम से उनके जीवन में एक नई ख़ुशी आई है व जैसे सिंधिया जी उनके क़रीब आकर उनसे बात की , उनके बारे में जाना तो वह भावुक हो गई।