Telangana Assembly Election 2023: पहले जमा करें 50-50 हजार रुपए.. फिर मिलेगा चुनावी टिकट.. प्रदेश कांग्रेस कमेटी का बड़ा फैसला | How To Get Election Ticket In Congress

Telangana Assembly Election 2023: पहले जमा करें 50-50 हजार रुपए.. फिर मिलेगा चुनावी टिकट.. प्रदेश कांग्रेस कमेटी का बड़ा फैसला

Edited By :   Modified Date:  August 18, 2023 / 06:15 PM IST, Published Date : August 18, 2023/6:13 pm IST

हैदराबाद: लगभग तीन महीनो के बाद देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। लिहाजा राजनीतिक दलों में चुनावी टिकट को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है। मुख्य सियासी दलों के लिए ज्यादातर राज्यों में हालात कन्फ्यूजन भरे हैं। (How To Get Election Ticket In Congress) कई विधानसभा सीटों पर एक नहीं बल्कि दर्जनों दावेदार मौजूद है। इस पार्टी के समें उम्मीदवार चयन को लेकर बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है। हालाँकि टेलनगना कांग्रेस ने इस संकट का नया तोड़ निकाला है। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तरफ से संभावित उम्मीदवारों के लिए बड़ी शर्त रख दी गई है।

All About BJP Candidates Assambly Election 2023: जानियें BJP के नए उम्मीदवारों के बारें में अहम बातें… आखिर क्यों मिला इन्हे मौक़ा?

Telangana Assembly Election 2023

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ तेलंगाना पीसीसी ने एलान किया है कि जो भी नेता आने वाले दिनों में टिकट चाहते है उन्हें पहले 50-50 हजार रुपए जमा करने होंगे। पार्टी ने इस राशि को आवेदन शुल्क बताया है। पीसीसी के मुताबिक़ चुनाव लड़ने के इच्छुक अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और दिव्यांग उम्मीदवारों से आवेदन के लिए 25,000 रुपए और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों से 50,000 रुपए शुल्क लिया जाएगा।

रायपुर: नगर निगम की सामान्य सभा का दूसरा दिन भी रहा हंगामेदार, पार्षदों ने जल संकट से लेकर शहर के गड्ढों पर जताया विरोध

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनने के तौर-तरीके तैयार करने के लिए कांग्रेस नेता दामोदर राजा नरसिम्हा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय उप-समिति का गठन किया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने वाले आवश्यक फॉर्म अपलोड किए जाएंगे। (How To Get Election Ticket In Congress) आवेदकों को यह फॉर्म भरना होगा और 25 अगस्त से पहले एक डीडी (50,000 रुपए या 25,000 रुपए) के साथ इसे जमा करना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें