Voting has started in Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में शुरू हो गई वोटिंग, जानिए पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने मतदाताओं से क्या बातें कही…

हिमाचल प्रदेश में शुरू हो गई वोटिंग : Voting has started in Himachal Pradesh, know what PM Modi and Home Minister Shah said to the voters ...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: November 12, 2022 9:05 am IST

नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मतदान करने से पहले मंडी के सराज में एक मंदिर में दर्शन किए। पत्नी साधना ठाकुर, बेटियां चंद्रिका और प्रियंका ठाकुर भी उनके साथ मंदिर पहुंची।

पीएम मोदी बोले – वोटिंग में पूरे उत्साह के साथ भाग लें

हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।

अमित शाह बोले – सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक मतदान करें

एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने।

 
Flowers