hardik patel
Gujarat chunav result 2022: अहमदाबाद: विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, गुजरात विधानसभा में 182 सीटों के लिए दो फेज़ में मतदान किए गए थे। गुजरात विधानसभा में रुझान आना शुरू हो गए है। गुजरात में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है, कांग्रेस और AAP काफी पीछे नजर आ रहे हैं।
ताजा अपडेट के अनुसार भाजपा प्रत्याशी हार्दिक पटेल विरामगम सीट से पीछे चल रहे हैं, उन्हें पहले राउंड के बाद अब तक 2961 वोट मिले हैं। वहीं, इस सीट से आप उम्मीदवार अमरसिंह 3139 वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को 996 वोट मिले हैं।
भाजपा नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात में बीजेपी को 135 से 145 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, गुजरात मिन और सूरत पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार पूर्णेश मोदी ने कहा है कि बीजेपी तोड़ेगी रिकॉर्ड इसे अधिकतम सीटें और उच्चतम मतदान प्रतिशत मिलेगा। हमारे सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से भारी अंतर से आगे होंगे। भाजपा की भारी जीत होगी।
वहीं गुजरात में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है, खंभालिया सीट से AAP के सीएम चेहरे ईशुदान गढ़वी पीछे चल रहे हैं।
बता दें कि गुजरात के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को हुआ था। 182 विधानसभा सीटों के लिए गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा है। हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में उतरने से राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। चुनाव बाद के एग्जिट पोल में गुजरात में भाजपा के लगातार सातवीं बार सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है।