गांधीनगर: Jay Narayan Vyas Resign From BJP गुजरात में विधानसभा चुनाव का आगाज होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ चुकी है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि बीजेपी के कद्दावर नेता जय नारायण व्यास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जय नारायण व्यास जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
Jay Narayan Vyas Resign From BJP जय नारायण व्यास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे अध्यक्ष जी ने मुझे हमेशा सहयोग किया है लेकिन छोटी-छोटी बात इनसे कहना मेरे लिए भी उचित नहीं है। आगे हम चुनाव लड़ेंगे लेकिन कैसे लड़ेंगे वे कार्यकर्ताओें के साथ विचार करके सोचा जाएगा। इस्तीफे की वजह को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से पाटन ज़िले में संगठन में बैठे लोगों के चुनाव लड़ने की चाहत है। हालांकि अध्यक्ष जी ने कहा है कि ज्यादा अपेक्षा ना करें फिर भी वे गुटबाजी चलाते रहते हैं। संगठन का काम जोड़ना है आप तोड़ रहे हैं।
बता दें कि जय नारायण व्यास लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए थे। उन्होंने पार्टी में कई उतार-चढ़ाव भी देखे। जब केशुभाई और नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब जय नारायण व्यास दोनों की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। जय नारायण व्यास लंबे समय से बीजेपी से नाराज़ चल रहे थे। क्योंकि जयनारायण व्यास का 2017 में टिकट काटा गया था।
गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने बताया कि इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे। इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं।