Saklen Kamdar Special Observer in Telangana: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सकलेन कामदार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। महामंत्री सकलेन कामदार को हैदराबाद के विभिन विधानसभा कि लिए स्पेशल ऑब्सर्वर बनाया गया है। बता दें कि तेलंगाना में 30 को वोटिंग होनी है। छत्तीसगढ़ का चुनाव खत्म होते ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सकलेन कामदार तेलंगाना में मोर्चा संभालेंगे।
Saklen Kamdar Special Observer in Telangana: दरअसल, कामदार की पार्टी के प्रति सक्रियता और उनके कामकाज को देखते हुए उनको यह बड़ी ज़िम्मेदारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दी गई है। उनके समर्थकों ने इस बड़ी जिम्मेदारी के मिलने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, कामदार 17 नवंबर को अपना मतदान करने के पश्चात तेलंगाना प्रदेश के लिए रवाना होंगे।
Follow us on your favorite platform: