Five Independent MLAs of Mizoram resign: आइजोल, 10 अक्टूबर। मिजोरम के पांच निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय बचा है।
आइजोल पश्चिम-तृतीय निर्वाचन क्षेत्र से विधायक वी एल जैथनजामा, आइजोल उत्तर-द्वितीय से विधायक वनललथलाना, आइजोल दक्षिण द्वितीय से विधायक ललछुआनथांगा, आइजोल दक्षिण-प्रथम से विधायक सी. ललसाविवुंगा और आइजोल उत्तर-प्रथम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक वनललहलाना ने इस्तीफा सौंप दिया है।
ये नेता मूल रूप से जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) से जुड़े थे, लेकिन 2018 में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। उस समय जेडपीएम पार्टी राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत नहीं थी।
विधानसभा की सदस्यता से उनका इस्तीफा इसलिए अहमियत रखता है, क्योंकि वे अब जेपीएम के टिकट पर नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
इसी के साथ 40 सदस्यीय विधानसभा से इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।
इससे पहले, कांग्रेस विधायक के टी रोखाव और पूर्व मंत्री के बेइचुआ ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
रोखाव पलक सीट से चुनाव लड़ने के लिए पहले ही सत्तारूढ़ ‘मिजोरम नेशनल फ्रंट’ (एमएनएफ) में शामिल हो चुके हैं।
एमएनएफ से जनवरी में निष्कासित किए गए बेइचुआ छह अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए और वह सियाहा से चुनाव लड़ेंगे, जहां से वह 2013 से पार्टी के टिकट पर दो बार चुने गए थे।
Follow us on your favorite platform: